For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ शराब ही नहीं ये चीजें भी लीवर को कर सकती है डैमेज, इन चीजों को खाने से करें परहेज

|

लीवर हमारे शरीर का जरूरी अंग होता है। ये हमारे शरीर से विषैले पदार्थों को निकालकर खून को साफ रखने में मदद करता है। अगर इसमें खराबी आ जाए, तो आपको बीमारियों का सामना करना पड़ता है जो कई बार जानलेवा होती हैं। आप भी जानिए ऐसी चीजें जिनकी वजह से लीवर को नुकसान पहुंच सकता है और इनसे बचकर रहें।

कोल्ड ड्रिंक और सोडा

कोल्ड ड्रिंक और सोडा

कोल्ड ड्रिंक और सोडा से ये परेशानी हो सकती है। इसमें काफी मात्रा में शुगर और कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो लीवर के लिए हानिकारक साबित होते हैं। इससे मोटापा भी बढ़ता है जिसका बुरा असर भी लीवर पर पड़ता है।

Most Read : अगर रात की पार्टी में पी ली है ज्‍यादा दारू, तो लीवर को क्‍लीन करने के लिये पिएं ये जूसMost Read : अगर रात की पार्टी में पी ली है ज्‍यादा दारू, तो लीवर को क्‍लीन करने के लिये पिएं ये जूस

बढ़ता वजन

बढ़ता वजन

आपका बढ़ता वजन भी लीवर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। वजन बढ़ने से बॉडी में एक्सट्रा फैट बढ़ता है, जो कई बार लीवर सेल में आकर जमा हो जाता है और इसे नुकसान पहुंचाता है। इसलिए एक्सरसाइज करें और वजन कंट्रोल करें।

 पेनकिलर्स

पेनकिलर्स

दर्द निवारक दवाएं यानी पेनकिलर्स का भी लीवर पर काफी बुरा असर पड़ता है। अगर आप लंबे वक्त से ऐसी दवाएं खाएंगे, तो लीवर डैमेज हो सकता है। डिप्रेशन की दवा भी कई बार इसकी वजह बनती है। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा खाने की गलती ना करें।

हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस

हेपेटाइटिस की वजह से लीवर में सूजन हो जाता है और वो डैमेज हो जाता है। इसलिए हेपेटाइटिस का पता चलते ही इसका तुरंत इलाज कराएं। सही वक्त पर इलाज ना होने की वजह से आपको लीवर कैंसर का भी खतरा हो सकता है।

Most Read : फ्लोटिंग किडनी' या 'गुर्दा सरकना', क्‍या होती है ये बीमारी? जानिए इसके लक्षणMost Read : फ्लोटिंग किडनी' या 'गुर्दा सरकना', क्‍या होती है ये बीमारी? जानिए इसके लक्षण

 जंक फूड

जंक फूड

इसके अलावा, फास्ट फूड भी इसकी एक बड़ी वजह है। इन्हें लंबे वक्त तक खराब होने से बचाने के लिए अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है। इससे फैट्स आपके लीवर में जाम होगा। जिससे कि लिवर की फ़ंक्शनल क्षमता खराब हो जाती है।

सिगरेट और शराब की लत

सिगरेट और शराब की लत

सिगरेट से भी लीवर खराब होता है। सिगरेट लीवर को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। सिगरेट के धुंए में पाए जाने वाले जहरीले केमिकल्स अंत में आपके लीवर तक पहुंचते हैं और लीवर सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा लंबे वक्त तक अधिक मात्रा में शराब पीने वाले लोगों का लीवर फेल हो जाता है।

English summary

Things That Can Hurt Your Liver, Know How To Keep It Healthy

Here, the health conditions, drugs, and lifestyle habits that may cause your liver to become damaged—and what you can do to keep this vital organ healthy.
Desktop Bottom Promotion