For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्या कोविशील्ड वैक्सीन की तीसरी डोज है जरुरी? नए रिसर्च में हुआ खुलासा

|

कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। इस समय देश में तीन वैक्सीन, कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पूतनिक-वी वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए हर इंसान को वैक्सीन की दो डोज लेनी है। वहीं एक रिसर्च में कहा जा रहा है कि कोविशील्ड की तीसरी डोज लेने से शरीर में एंटीबॉडी बढ़ती है। चलिए जानते हैं तीसरी डोज कितनी जरुरी है।

कोविशील्ड की तीसरी डोज लेने से इम्यूनिटी होगी बूस्ट

कोविशील्ड की तीसरी डोज लेने से इम्यूनिटी होगी बूस्ट

नए शोध में कहा गया है कि कोविशील्ड की दूसरी डोज लेने से इम्यून सिस्टम लंबे समय तक असरदार होती है। वहीं अब नए क्लीनिकल स्टडी में कहा गया है कि तीसरी डोज इम्यूनिटी को स्तर को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। वैक्सीन की तीसरी डोज पोटेंशियल बूस्टर की तरह काम करेंगी। जिससे इस महामारी से लंबे समय तक बचा जा सकता है।

कोविड-19 मरीजों में साइटोमेगालोवायरस होने पर नजर आते हैं यह लक्षण, ना करें अनदेखीकोविड-19 मरीजों में साइटोमेगालोवायरस होने पर नजर आते हैं यह लक्षण, ना करें अनदेखी

डेल्टा वेरिएंट पर कामयाब है कोविशील्ड

डेल्टा वेरिएंट पर कामयाब है कोविशील्ड

एक शोध में खुलासा किया - वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ 70 फिसदी से अधिक प्रभावी पाया गया है। स्टडी में कहा कि ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन की तीसरी डोज लेकर लंबे समय तक इस महामारी से बचा जा सकता है। म्यूटेशन के बाद इस वायरस में नए नए वेरिएंट सामने आ रहे है। इस वायरस को एंटीबॉडीज के द्वारा ही हराया जा सकता है। इसलिए वैज्ञानिक बूस्टर डोज पर अधिक ध्यान रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण को काफी हद कम किया जा सकें।

क्या कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मेंस्ट्रुअल डिसऑर्डर की होगी दिक्कत ? जानें एक्सपर्ट्स की रायक्या कोरोना वैक्सीन लेने के बाद मेंस्ट्रुअल डिसऑर्डर की होगी दिक्कत ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

कितनी जरुरी है तीसरी डोज

कितनी जरुरी है तीसरी डोज

कोविशील्ड वैक्सीन अल्फा वेरिएंट पर 90 फीसदी तक असरदार है। वहीं डेल्टा वेरिएंट पर 70 फिसदी तक असरदार है। कोरोना के नए वेरिएंट से बचने के लिए तीसरा बूस्टर जरुरी है। ताकि शरीर में लंबे समय तक एंटीबॉडीज बनी रहें। ताकि इम्यून सिस्टम इस खतरनाक वायरस के खिलाफ अटैक कर सकें। तीसरी डोज लेने से लंबे समय तक इस महामारी से बच सकते हैं।

कान गर्म होने पर जानें क्‍या करें और क्‍या न करेंकान गर्म होने पर जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

किसके लिए होगा फायदेमंद

किसके लिए होगा फायदेमंद

कोरोना वायरस की वजह से लोगों का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर है, छोटे बच्चों के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज काफी फायदेमंद है। तीसरी डोज लेने शरीर में एंटीबॉडीज अधिक समय तक बनी रहेगी। वैक्सीन का तीसरा डोज उनके के लिए बहुत अच्छा जिनको हेल्थ इशूज हैं।

कद्दू की सब्जी ही नहीं इसके फूल भी नहीं है क‍िसी औषधि से कम, जानें इसके बेमिसाल गुणों के बारे मेंकद्दू की सब्जी ही नहीं इसके फूल भी नहीं है क‍िसी औषधि से कम, जानें इसके बेमिसाल गुणों के बारे में

English summary

Third Dose Of Covishield Vaccine Boosts Immune System In Hindi

Third Dose Of Covishield Vaccine Boosts Immune System In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, June 30, 2021, 15:44 [IST]
Desktop Bottom Promotion