For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोने से पहले केला उबालकर खाएं, इसके फायदे जान हैरान हो जाएगें

|

केले का सेवन आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। चिकित्सक भी केले के सेवन की सलाह देते हैं। इसे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपको भूख नहीं लगती। अगर आप केले के सेवन से अभी तक परहेज करते हैं तो आप जान लीजिए केला आपको जरूर खाना चाहिए। लेकिन अगर आप केले को उबालकर खाए तो यह आमतौर पर केला खाने से ज्यादा फायदेमंद रहता है। रात को सोने से पहले केला उबालकर खाने से आप शरीर में कुछ ही दिन में बदलाव महसूस करेंगे।

केला खरीदते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान, कहीं सस्‍ते के फेर में न ले आएं केमिकल वाला केलाकेला खरीदते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान, कहीं सस्‍ते के फेर में न ले आएं केमिकल वाला केला

This is why you should boil a banana before going to sleep

शरीर को ताकत देता है केला

अगर आपको रात में नींद नहीं आने की समस्या है तो केले खाने से आपको फायदा मिलेगा। केले में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को ताकत देता है। इसके सेवन से हडि्डयां मजबूत होती हैं। इसलिए छोटे बच्चों को भी केला खिलाने की सलाह दी जाती है। नींद नहीं आने की समस्या से ग्रस्त लोगों को सोने से ठीक पहले छिलके सहित केले की चाय बनाकर पीनी चाहिए। एक सप्ताह तक लगातार ऐसा करने से आपको रात में अच्छी नींद आएगी। इसके अलावा आप खुद को पहले से ज्यादा ताजगी भरा महसूस करेंगे।

This is why you should boil a banana before going to sleep

ऐसे बनाएं केले की चाय

नींद नहीं आने या कम आने की समस्या से परेशान लोग एक कप पानी को गैस पर उबलने रख दें। अब इसमें दालचीनी डालकर उबाल आने दें। उबाल आने के बाद पके हुए केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उबलते हुए पानी में डाल लें। कुछ समय पकाने के बाद इसे छानकर ठंडा करके पी लें। इसे पीने से आपको नींद नहीं आने की समस्या में राहत मिलेगी।

टमाटर के साथ खीरा का सेवन बेहद खतरनाक, जानें कब खाएंटमाटर के साथ खीरा का सेवन बेहद खतरनाक, जानें कब खाएं

This is why you should boil a banana before going to sleep

अक्सर रात में जिन लोगों की नींद खुल जाती है, उन्हें भी यह मिश्रण पीने से आराम मिलेगा। केले के छिलकों में मैग्नीशियम और पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होता है। केले के छिलकों की सब्जी बनाकर आप खा सकते हैं, यह शरीर के लिए काफी गुणकारी होती है।

English summary

This is why you should boil a banana before going to sleep

So, eating a banana before bed will improve your sleep. But did you know that you can also have banana in a cup of tea?
Story first published: Thursday, March 18, 2021, 10:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion