For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन

|

अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना बेहद आवश्यक होता है। लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जिसके कारण उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। ऐसे में अच्छी नींद लेने के लिए जरूरी है कि आप कुछ अतिरिक्त प्रयास करें। इसी क्रम में आप सुगंधित साबुन बार का उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने तकिए के नीचे रख सकते हैं। सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन वास्तव में यह तरीका कारगर साबित होता है। तो चलिए जानते हैं कि फ्रेगरेंस युक्त साबुन और नींद का आपस में क्या संबंध है-

Use These Soap Bar To Promote Sleep Quality In Hindi

कैसे काम करती है सुगंधित साबुन

हमारी स्मेल करने की भावना नाक में मौजूद घ्राण न्यूरॉन्स से प्रभावित होती है। वे रासायनिक संकेत हमारे मस्तिष्क तक ले जाते हैं। न्यूरॉन्स भी गंध को गले के पिछले हिस्से तक पहुंचाते हैं। इसलिए, यदि आप अपने तकिए के पास सुगंधित साबुन को रखते हैं तो इससे न्यूरॉन्स को रात भर लगातार सुखद सुगंध मिलती है। यह सुगंध आपको रात में अच्छी नींद दिलाने में मदद करती है।

बता दें कि कुछ ऐसी महक होती हैं, जो एक व्यक्ति को शांत करके उसे आरामदायक महसूस कराती है। जिससे व्यक्ति को अनिद्रा, बैचेनी आदि से राहत मिलती है। यह एक तरह की अरोमाथेरेपी है, जो आपकी इंद्रियों को शांत करने में मददगार हो सकती है। हालांकि, अगर आपके पास फ्रेगरेंस युक्त साबुन नहीं है तो आप अच्छी नींद पाने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

सुगंधित साबुन को इस्तेमाल करने का सही तरीका

अगर आप रात में अच्छी नींद पाना चाहते हैं तो आपको इसे सही तरह से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। चूंकि साबुन की महक इतनी अधिक नहीं होती है कि उससे आपका पूरा कमरा महक जाए, इसलिए आपको अपने तकिए के करीब रखना होगा। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि साबुन की महक लगातार आपको मिलती रहे। यह आपके मूड को शांत करने और चिंता व तनाव को कम करने में मदद करेगा।

किन सुगंधित साबुन का करें इस्तेमाल

यूं तो मार्केट में कई तरह की सुगंधित साबुन मौजूद हैं, लेकिन आप कुछ खास तरह की फ्रेगरेंस को अच्छी स्लीप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-

Use These Soap Bar To Promote Sleep Quality In Hindi

गुलाब की सुगंध वाली साबुन

गुलाब के फूल अपनी सुगंध के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इसकी भीनी-भीनी महक आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग और रिलैक्सिंग फील करवा सकती है। आप एक बार गुलाब की फ्रेगरेंस वाली साबुन को अपने तकिए के नीचे रखकर देखें। आपको यकीनन अपनी स्लीप क्वालिटी में अंतर नजर आएगा।

जैसमीन युक्त साबुन

गुलाब के अलावा चमेली के फूलों की खुशबू भी बेमिसाल होती है। जैसमीन युक्त साबुन की खुशबू आपको रात में बेहतर नींद में मदद कर सकती है। यह आपको शांत करेगा।

लैवेंडर साबुन बार

लैवेंडर भी एक लोकप्रिय सुगंध है जिसे तनाव को दूर करने और तन-मन को शांत करने के लिए जाना जाता है। अपने बिस्तर के पास लैवेंडर साबुन बार रखने से आपको रात में बेहतर नींद लेने में मदद मिल सकती है।

डिस्क्लेमर- यह उपाय आपके तभी काम आ सकता है, जब आप तनाव के कारण अनिद्रा की समस्या का सामना कर रहे हों। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति किसी खास स्वास्थ्य समस्या के कारण अनिद्रा या नींद से संबंधित अन्य समस्याओं का सामना कर रहा है, तो ऐसे में जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

Read more about: sleep स्लीप
English summary

Use These Soap Bar To Promote Sleep Quality In Hindi

here we are talking about some soap bar that can enhance your sleep quality. Read on to know more.
Desktop Bottom Promotion