For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यौन इच्छा और ऑर्गेज्म को बेहतर बनाने के लिए रोजाना खाएं इतने ग्राम नट्स

|

बदलती लाइफस्टाइल ने जितना भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाया है, उतनी ही वृद्धि तनाव और टेंशन के स्तर पर भी हुई है। सेहत के साथ साथ लोगों की सेक्सुअल लाइफ पर भी इसका असर पड़ा है। रोजाना थका देने वाले दिन के कारण लोगों में शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा में कमी देखी जा रही है। वहीं ज्यादातर पुरुषों में इरेक्टल और सेक्सुअल डिस्फंशन की परेशानी सामने आ रही है। हर दिन नीरस होती जा रही सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने का एक बेहद ही आसान तरीका अनुसंधानकर्ताओं ने ढूंढ निकला है।

रोजाना करें बस 60 ग्राम नट्स का सेवन

रोजाना करें बस 60 ग्राम नट्स का सेवन

एक नए शोध की मदद से ये पता चला है कि प्रतिदिन सिर्फ 60 ग्राम नट्स का सेवन करने से यौन इच्छा में इजाफा होता है और साथ ही ऑर्गेज्म की क्वालिटी में भी सुधार आता है। इसमें आप हेजलनट्स, अखरोट, बादाम आदि नट्स शामिल कर सकते हैं। यह रिसर्च न्यूट्रिएंट्स नाम के जर्नल में छपा है। इस शोध के मुताबिक यदि आपका खानपान पौष्टिक नहीं है तो आप रोजाना की डाइट में बादाम, अखरोट और हेजलनट जैसी चीजें शामिल कर सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के लिबिडो यानी सेक्स इच्छा में सुधार होगा।

Most Read: रात को देर से सोने वाले लोगों की सेक्स लाइफ होती है आक्रामकMost Read: रात को देर से सोने वाले लोगों की सेक्स लाइफ होती है आक्रामक

रोजाना नट्स के सेवन से होने वाले असर को जानने का प्रयास

रोजाना नट्स के सेवन से होने वाले असर को जानने का प्रयास

इस स्टडी के तहत स्पेन के रोविरा वर्जिली यूनिवर्सिटी और पेरे वर्जिली हेल्थ रिसर्च इंस्टिट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने एक न्यूट्रिशनल स्टडी की जिसमें प्रजनन की उम्र वाले स्वस्थ प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इस स्टडी के जरिए यह जानने का प्रयास किया गया कि नियमित तौर से नट्स का सेवन करने से इन लोगों के सेक्सुअल फंक्शन्स में किसी तरह का प्रभाव पड़ता है या नहीं।

स्पर्म क्वॉलिटी हुई बेहतर

स्पर्म क्वॉलिटी हुई बेहतर

इस स्टडी में लगे जानकारों ने तकरीबन 14 सप्ताह तक 83 लोगों का निरीक्षण किया जो ऐसी डाइट ले रहे थे जिसमें फल और सब्जियों की मात्रा बेहद कम और ऐनिमल फैट वाले खाद्य पदार्थों की मात्रा बहुत ज्यादा थी। इस रिसर्च में लगे अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि अखरोट, बादाम और हेजलनट जैसे नट्स का सेवन करने से स्पर्म की क्वॉलिटी में सुधार होता है और यौन गतिविधियां भी बेहतर होती हैं।

Most Read: महिलाओं के लिए आसान नहीं होता सेक्स, हर दसवीं महिला झेलती है दर्दMost Read: महिलाओं के लिए आसान नहीं होता सेक्स, हर दसवीं महिला झेलती है दर्द

40 के बाद बढ़ जाती है पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या

40 के बाद बढ़ जाती है पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या

रिसर्च के अनुसार 40 साल से कम उम्र के लगभग दो प्रतिशत पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की परेशानी होती है। वहीं 40 से 70 साल के बीच के 52 प्रतिशत पुरुषों में यह प्रॉब्लम देखी जाती है। 70 साल से अधिक उम्र के 85 प्रतिशत पुरुषों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की परेशानी देखने को मिलती है। मर्दों में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की सबसे बड़ी वजह धूम्रपान, शराब का बहुत ज्यादा सेवन, कसरत ना करना, तनाव और अनहेल्दी डायट है।

English summary

Want to increase sexual satisfaction? Have 60 gm of nuts a day

You can derive more sexual satisfaction by just adding some nuts to your diet. Read on to know more.
Desktop Bottom Promotion