For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में एक चम्मच लौंग जलाने से होते है कई फायदे, स्वास्थ्य और वास्‍तु के अनुसार जानें

|

लौंग का ह‍िंदू रीति-रिवाजों में के पूजा और धार्मिक कार्यों में बहुत महत्व है और अक्सर लोग अपने घरों के पूजन आदि में लौंग जलाया भी करते हैं। पर क्या बिना हवन और पूजन के भी कभी आपने घर में लौंग जलाने के बारे में सोचा है? इसे कुछ लोग एक टोटका मानते हैं और कुछ लोग इसे हवा को शुद्ध करने का तरीका। आज हम आपको घर में लौंग जलाने के फायदे बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में हम सिर्फ वास्तु शास्त्र ही नहीं बल्कि साइंटिफिक फायदों की बात भी करेंगे।

क्या होता है घर के अंदर लौंग जलाने से?

क्या होता है घर के अंदर लौंग जलाने से?

लौंग जलाने से घर की हवा की शुद्धी होती है और इतना ही नहीं बैक्टीरिया का नाश भी होता है। उनका कहना है कि वास्तु शास्त्र में इसे महत्व दिया गया है। साथ ही साथ रिद्धी जी का ये भी कहना है कि अगर लौंग के धुएं को सांस के जरिए अंदर लिया जाए तो ये कुछ हद तक इम्यूनिटी के लिए भी लाभकारी हो सकता है।

लौंग के साथ कपूर जलाने के भी है फायदे

लौंग के साथ कपूर जलाने के भी है फायदे

वास्तु शास्त्र के मुताबिक कपूर और लौंग, घर में उत्पन्न होने वाली नकारात्मकता को दूर करते हैं। ऐसे में लौंग और कपूर को साथ जलाने का भी विधान है। आपने देखा होगा कि हवन और पूजन आदि में कपूर और लौंग को साथ में जलाया जाता है ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाए।

क्या हैं घर में लौंग जलाने से जुड़े साइंटिफिक फैक्ट्स-

क्या हैं घर में लौंग जलाने से जुड़े साइंटिफिक फैक्ट्स-

ncbi की एक स्टडी के मुताबिक लौंग के कई सारे फायदे होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। इसे किसी भी फॉर्म में लेने से हेल्थ अच्छी होती है और डाइट में इसे लेने से ब्लड शुगर लेवल और लिवर ठीक रहता है।

किसी भी तरह से लौंग को इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे लौंग का तेल, लौंग का पाउडर, लौंग को जलाकर उसका धुआं लेने से या फिर उसे खाने से। कई लोग चाय आदि में लौंग डालकर रोज़ाना इसका सेवन करते हैं।

English summary

What Are the Benefits, Health and Prosperity of Burning a Spoon Clove at Home

Burning cloves at home has many benefits. This is true from both Vastu and Science. Know about its benefits.
Desktop Bottom Promotion