For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्कआउट के बाद कपड़े चेंज ना करने से होता है स्किन इंफेक्‍शन, बैक्‍टीरिया पनपने से बढ़ सकती है द‍िक्‍कत

|

वर्कआउट के दौरान हमारी बॉडी से खूब पसीना निकलता है और अक्सर हम में से कई लोग ऐसे होते है जो वर्कआउट के बाद पसीना सूखने का इंतजार करते हैं और उसके बाद कपड़े बदलते हैं। कई बार तो जब हम जल्दी में होती हैं तो वर्कआउट के बाद कपड़े बदलने के बजाय हम लंबे समय तक उन्हीं कपड़ों को पहने रखती हैं। हालांकि ऐसा करना आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे आपकी स्किन में कई तरह के बदलाव नजर आते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बदलावों के बारे में बता रहे हैं-

शरीर से दुर्गंध आना

शरीर से दुर्गंध आना

वर्कआउट के दौरान शरीर से दुर्गंध आना और आप उन्हीं पसीने से तर कपड़ों में रहते हैं तो शरीर से दुर्गंध आना लाजमी है। एक अच्छी कसरत के बाद आप बैक्टीरिया को उन 2 चीजों को देती हैं जो उन्हें पसंद हैं, नमी और गर्मी। तो आपके अंडरआर्म्स और अन्य जगहों पर बैक्टीरिया पनपते हैं और अगर इसे तुरंत साफ न किया जाए तो इससे दुर्गंध आती है।

रैशेज होना

रैशेज होना

चूंकि नमी और गर्मी में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। यह फंगस और जर्म्स के लिए भी उतना ही उचित हैं। ऐसे में वर्कआउट के तुरंत बाद कपडे़ चेंज ना करके आप इसे विकसित होने के लिए बढ़ावा दे रही हैं। इसके अलावा, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप वर्कआउट के लिए सही कपड़ों का चयन करें। मसलन, योग और पिलेट्स के लिए स्ट्रेचेबल कपड़े पहनें और अन्यथा अन्य वर्कआउट के लिए ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें।

एक्ने होने की संभावना

एक्ने होने की संभावना

चाहे वह आपके चेहरे, पीठ या बट पर हो, मुंहासे से निपटना कोई आसान बात नहीं है। ऐसे में आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आपकी किसी गलती से आपको एक्ने की समस्या का सामना ना करना पड़े। मसलन, वर्कआउट के दौरान आप किसी से तौलिया शेयर करने से बचें। इसके अलावा, इस्तेमाल के बाद तौलिए को चेंज करें और उपयोग से पहले उन्हें धोकर सुखा दें। अपने पसीने से लथपथ कपड़ों में रहने से भी आपके रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और मुंहासे हो सकते हैं।

स्किन का छिल जाना

स्किन का छिल जाना

वर्कआउट के बाद पसीने से तर कपड़ों में ही रहती हैं तो इससे स्किन के छिल जाने का भी डर रहता है। दरअसल, बैक्टीरिया के कारण आपको स्किन में इचिंग या खुजली होती है और ऐसे में जब आप स्किन को खुजाती हैं तो इससे स्किन में रेडनेस के साथ-साथ तेज जलन का अहसास भी होता है। इतना ही नहीं, इससे कभी-कभी स्किन छिल भी जाती है।

English summary

What Happens to Your Skin When You Don’t Change Your Sweaty Workout Clothes?

you may not know about what staying in sweaty clothes for even a minute more than necessary does to your skin.
Desktop Bottom Promotion