For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या है शिगेला बैक्‍टीर‍िया, जिसकी वजह से केरल में फूड पॉइजिंग से 58 लोग बीमार हुए और एक की गई जान

|

केरल के कासरगोड़ जिले में फूड पॉइजनिंग की घटना के बाद शिगेला बैक्टीरिया को वजह ठहराया जा रहा है। माना जा रहा है क‍ि पिछले दिनों एक ढाबे में खराब खाना खाने से 58 लोग बीमार हो गए थे और एक लड़की की मौत हो गई थी। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों में से पांच रोगियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए और उनमें से तीन की रिपोर्ट में शिगेला बैक्टीरिया से संक्रमण की पुष्टि हुई है। आइए जानते है क‍ि आखिर क्‍या है शिगेला बैक्‍टीरिया और कैसे ये संक्रमित करके आपको मौत के मुंह सुला सकता है।

क्या है शिगेला बैक्‍टीर‍िया

क्या है शिगेला बैक्‍टीर‍िया

बैक्टीरिया से शिगेलोसिस संक्रमण होता है जिससे पीड़ित अधिकतर लोगों को डायरिया, बुखार, पेट दर्द होता है। गंभीर संक्रमण वाले मरीज़ को एंटीबायोटिक्स दी जाती हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बैक्टीरिया मुख्य रूप से दूषित भोजन और पानी से फैलता है। इस पर काबू पाने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण कारक है। इसके अतिरिक्त, खाना ठीक से पकाने से भी बैक्टीरिया मर जाते हैं। रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

लक्षण

लक्षण

शिगेला ग्रस्त में भी लक्षण 1 से 2 दिन बाद दिखने शुरू होते हैं। शिगेला के मामूली लक्षण वाले रोगी बगैर इलाज के ठीक हो सकते हैं। लेकिन गंभीर मामले खतरनाक होकर जानलेवा तक हो सकते हैं। शिगेला बैक्टीरिया किसी पीड़ित से दूसरे को तब भी फैल सकता है, जबकि पीड़ित के दस्त के लक्षण ठीक हो चुके हों। बता दें बहुत कम मात्रा में बैक्टीरिया ही किसी को बीमार करने के लिए काफी होते हैं।

कितना सामान्‍य है शिगेला संक्रमण?

कितना सामान्‍य है शिगेला संक्रमण?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, शिगेला संक्रमण बहुत आम नहीं है। नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा, "शायद हमारे अस्पताल में दस्त के 100 मामलों में से एक शिगेलोसिस होगा।"

क्या शिगेला संक्रमण में मृत्यु आम है?

क्या शिगेला संक्रमण में मृत्यु आम है?

संक्रमण आमतौर पर तब तक नहीं मरता जब तक कि रोगी की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर न हो। यदि बैक्टीरिया दवाओं के लिए प्रतिरोधी है तो यह घातक भी हो सकता है।

क्‍या है इससे बचने की सावधानी

क्‍या है इससे बचने की सावधानी

किसी भी भोजन और जल जनित रोगों की तरह ही सावधानी बरतनी चाहिए। भोजन से पहले और बाद में अच्छी तरह से हाथ धोएं, सुनिश्चित करें कि पीने का पानी साफ है और फल और सब्जियां ताजा हैं। सुनिश्चित करें कि दूध, चिकन और मछली जैसे उत्पाद जिनमें खराब होने की संभावना अधिक होती है, उन्हें उचित तापमान पर रख गया हो और अच्छी तरह से पकाया हुआ हो।

आपको डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

आपको डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

यदि कोई व्यक्ति गंभीर दस्त से पीड़ित है, अर्थात एक दिन में 20 या अधिक मल त्याग करता है, तो उसे एक दिन के भीतर डॉक्टर को दिखाना चाहिए। हल्के लक्षणों वाला मरीज डॉक्टर के पास जाने से पहले तीन से चार दिन तक इंतजार कर सकता है। साथ ही, अगर किसी संक्रमित व्यक्ति को 101 डिग्री फेरनहाइट (38 डिग्री सेल्सियस) या इससे अधिक बुखार हो रहा है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

English summary

What is Shigella? Killer bacteria that took life of keral schoolgirl who ate spoilt shawarma in hindi

shigella bacteria was the cause for the food poisoing incident in kerala. Shigella infection mainly affects the intestine and can cause diarrhoea, stomach pain, and fever .
Story first published: Friday, May 6, 2022, 11:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion