Just In
- 41 min ago
हर व्रत में इन नियमों का पालन है जरूरी, नहीं तो मनोकामना रह जाती है अधूरी
- 1 hr ago
Vastu Tips For Kitchen : किचन के लिए अपनाएं यह वास्तु टिप्स, कभी नहीं होगी धन धान्य की कमी
- 2 hrs ago
अपनी कमर और रीढ़ को मजबूत रखने के लिए सुहाना खान करती है कागासन, जानें इसके फायदे
- 4 hrs ago
Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल आज, जरूर कर लें इन मंत्रों का जाप
Don't Miss
- Movies
LightsCameraJosh: टॉप कंटेंट क्रिएटर्स ने वाराणसी में जोश की सबसे बड़ी बैठक का आनंद लिया!
- News
चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के आरोप में कीर्ति चिदंबरम पर मामला दर्ज, 11 ठिकानों पर CBI ने की छापेमारी
- Automobiles
जीप मेरिडियन 19 मई को होगी लाॅन्च, टोयोटा फाॅर्च्यूनर को मिलेगी टक्कर
- Education
Bihar School Viral Video बिहार के सरकारी स्कूल में ऐसी हो रही पढ़ाई, देखें वायरल वीडियो
- Finance
Tips : करोड़पति बनेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक
- Technology
WhatsApp New leak : होने वाले है Status Section में कुछ बदलाव
- Travel
Mount Abu Summer Festival 2022: कैसे व कब पहुंचें माउंट आबू
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
क्या होती है जॉक खुजली, जाने इसके घरेलू उपाय
फंगल इंफेक्शन लोगों में काफी कॉमन समस्या है, लेकिन समय पर ठीक न होने की वजह से यह समस्या बढ़ जाती है। बता दें कि मानव शरीर में लाखो माइक्रोऑर्गेनिज्म होते हैं। उनकी संख्या में असंतुलन से त्वचा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वहीं फंगल इंफेक्शन भी कई तरीके के होते हैं, उन्हीं में से एक है जौक खुजली, जो गु्प्तांग, जाँघों के अंदर वाले हिस्से पर होता है। शुरुआत में यह समस्या लोगों को बहुत सामान्य लगती है, लेकिन उपचार नहीं किए जाने पर यह फैलना शुरू हो जाती है। इसके कई लक्षण हैं, जिसे जानने के बाद आप आसानी से इलाज कर सकते हैं। आप चाहें तो शुरुआत में कुछ घरेलू तरीके आजमा सकती हैं।

क्या है जॉक खुजली
हमारी स्किन पर एक फंगी ग्रुप रहता है, जिसे डर्मेटोफाइट्स के रूप में भी जाना जाता है। इसमें अपनी सुविधा के अनुसार गर्म या फिर नमी वाले क्षेत्र में बढ़ने के गुण होते हैं। वहीं जॉक खुजली एक प्रकार का संक्रमण है जो कवक के इस समूह के कारण होता है। आमतौर पर यह जांघ, नाभि, कमर, आंतरिक हिस्सों या फिर अन्य स्थानों पर भी हो होता रहता है। माना जाता है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को यह समस्या कम होती है, लेकिन हाइजीन का ख्याल नहीं रखने पर महिलाएं भी इसके संपर्क में जल्दी आ जाती हैं।

जॉक खुजली के लक्षण
- खुजली के साथ जलन होने की समस्या होती है।
त्वचा पर चकत्ते हो सकते हैं जिसका कलर सामान्य स्किन से अलग होता है।
- प्रभावित क्षेत्र की त्वचा बदल सकती है।
- इचिंग की वजह से लगातार खुजली करने का मन करता है।
प्रभावित क्षेत्र की त्वचा में दरार पड़ सकती है या फिर यह छिल सकती है।

नारियल तेल
खुजली की वजह से स्किन से नमी गायब हो जाती है, जिसकी वजह से इचिंग होने लगती है, ऐसे में आप चाहें तो नारियल तेल का उपयोग कर सकती हैं। कॉटन बॉल की मदद से नारियल तेल को प्रभावित स्थान में टैब कर के लगाएं। तेल के सूखने के लिए लगभग 20 मिनट तक इंतजार करें और इसे रोजाना दो बार दोहराएं।

लिस्टरीन
इसमें एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल, और एंटीबैक्टीरियल गुण हैं, जो जॉक खुजली को ठीक करने में मदद करते हैं। एक कॉटन बॉल की मदद से माउथवॉश को टैप करें और प्रभावित स्थान पर लगाएं। हालांकि शुरुआत में यह काफी जलता है, लेकिन धीरे-धीरे आपको आराम मिलेगा। आप चाहें तो दिनभर में तीन से चार बार कर सकती हैं। हालांकि इस ट्रिक को हमने आजमाया है, लेकिन आपको इससे किसी तरह की समस्याएं होती हैं तो इसे करने से बचें और डॉक्टर से परामर्श लें।

कॉर्न स्टार्च
यह एक ड्राई एजेंट के रूप में काम करता है और प्रभावित क्षेत्र के आसपास मॉइस्चराइजर बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा यह त्वचा को ठंडक का एहसास दिलाता है, जिससे खुजली या फिर जलन जैसी समस्या कुछ देर के लिए शांत हो जाती है। हर तीन घंटे या फिर जब भी यह ड्राई होने लगे तब प्रभावित स्थान पर पाउडर लगाएं।

ओटमील
यह सूजन और खुजली को कम करने में मदद करता है। ठंडे पानी से भरे अपने बाथटब में दो कप ओटमील पाउडर मिलाएं। इसमें भिगोते समय, प्रभावित क्षेत्र पर पानी से मालिश करें। आप रात में नहाते वक्त ऐसा करें। वहीं ये घरेलू उपचार करने के बावजूद अगर जौक खुजली ठीक नहीं हो रही है तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। चार या फिर पांच दिन से अधिक होने पर डॉक्टर को एक बार जरूर दिखाएं।