For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्‍या आपको भी लगता है इंजेक्‍शन से डर, जानें नीडल फोब‍िया के बारे में

|

बहुत-से लोगों के मन में इंजेक्शन लेने या सुई लगवाने का डर बचपन से ही होता है। हाल ही सामने आए कुछ निष्कर्षों से यह भी पता चल रहा है कि जो लोग कोविड-19 वैक्सीन लेने से आनाकानी कर रहे है उनमें से बहुतों की अनिच्छा की वजह यही डर है। मेडिकल जगत में इसे ट्राइपोफोबिया (Trypanophobia) , नीडल फोबिया (Needle Phobia) या फीयर ऑफ नीड्ल्स ( Fear Of Needles) कहा जाता है।

Trypanophobia or the Fear of Needles

नीडल फोबिया क्या है एक गम्भीर समस्या?

जिन लोगों को इंजेक्शन लगवाने से डर लगता है वे इंजेक्शन से बचने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। ज़्यादातर मामलों में ये लोग इंजेक्शन ना लेकर गोलियां खाना पसंद करते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह एक गम्भीर समस्या है क्योंकि इससे मरीज का इलाज प्रभावित हो सकता है। उदाहऱण के लिए मौजूदा कोविड-19 वैक्सीनेशन का मिशन ही लिया जा सकता है। जहां बहुत से लोग केवल इसलिए कोविड-19 का टीका नहीं लगवा रहे हैं क्योंकि उन्हें इंजेक्शन से डर लगता है।

जैसा कि विभिन्न प्रकार के चेकअप्स के लिए ब्लड सैम्पल्स की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में जो व्यक्ति नीडल फोबिया से पीड़ित होता है उनके रक्त के नमूने इकट्ठा कर पाना मुश्किल हो सकता है। इसी तरह कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन्स, इंम्प्लांट्स और डेंटिस ट्रीटमेंट्स के अलावा डायबिटीज में रेग्यूलर ब्लड शुगर चेकअप्स के लिए भी बार्-बार सुई का इस्तेमाल होता है। ऐसी स्थितियों में भी मरीज का यह डर ट्रीटमेंट को प्रभावित कर सकता है।

Trypanophobia or the Fear of Needles

इंजेक्शन के डर से कैसे बचा जा सकता है?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को केवल, 'डरो मत, सुई ही तो है' कहने भर से उसका डर कम नहीं होगा। इसके लिए मानसिक स्तर पर उसे सपोर्ट करना होगा ताकि, धीरे-धीरे यह डर खुद खत्म हो जाए। इसी तरह आप व्यक्तिगत स्तर पर भी कुछ प्रयास कर सकते हैं जिससे, नीडल फोबिया धीरे-धीरे कम हो सकता है। जैसे-

- इंजेक्शन लेने से पहले बार-बार उसके बारे में ना सोचें।
डॉक्टर या नर्स जब इंजेक्शन की तैयारी कर रहे हों तो, उस तरफ ना देंखें।
- प्राणायाम करना सीखें। इससे, आपको इंजेक्शन के समय अपनी सांसों को कंट्रोल करने की कला समझ आएगी। यह डर को कम करने का एक अच्छा तरीका है।
- खुद को वैक्सीन लेने से पहले मेंटली तैयार करें। मज़बूत बनें और स्थिति का सामना करें।

English summary

What Is Trypanophobia? How to Cope With a Fear of Needles in Hindi

Commonly known as needle phobia, trypanophobia is an extreme fear of hypodermic needles or injections.
Desktop Bottom Promotion