For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें कब पीना चाह‍िए गन्ने का जूस, गर्मियों में इसे पीने के होंगे ये फायदे

|

गन्ने के जूस को हर किसी ने कभी न कभी जरूर पिया होगा। जिसमें थोड़ा सा नींबू और काला नमक स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है। लेकिन क्या आप इसके फायदों के बारे में जानते है। दरअसल गन्ने का जूस पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें कैल्शियम, क्रोमियम, कोबाल्ट, मैग्निशियम, मैगनीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी कैंसर जैसे गुण पाए जाते हैं। जो कैंसर, किडनी स्टोनम, पीलिया के साथ-साथ कई खतरनाक बीमारियों से बचा सकता है। सेलिब्रेटी न्यूट्रिनिस्ट रुजुता दिवेकर के अनुसार अगर सप्ताह में 2-3 बार दोपहर से पहले इसका सेवन किया जाए तो आप हमेशा हेल्दी रहेंगे। जानिए गन्ने का जूस पीने से होने वाले फायदों के बारे में।

When is the best time to drink sugarcane juice?

गन्ने का जूस पीने से होने वाले फायदे

- किडनी को हेल्दी रखने में मदद करता है।
- गन्ने का जूस पाचन को ठीक रखने के साथ-साथ पेट संबंधी समस्याओं से लाभ दिलाता है।
- ज्वाइंटिस की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता
- आपके लिवर को हेल्दी रखता है।
- अगर आपको कब्ज की समस्या हैं तो दोपहर बाद इसका सेवन करे। इससे आपको लाभ मिलेगा।

- दोपहर बाद एक गिलास गन्ने का जूस पीने से आपको कमजोरी दूर होगी। इसके साथ ही आप दिनभर एनर्जी से भरपबर रहेंगे।

When is the best time to drink sugarcane juice?

- गन्ने के जूस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं तो आपके फर्टिलिटी बढ़ाने में मदद करता है।
- इसका सेवन करने से आपको बेदाग जवां स्किन मिलेगी।
- गन्ने के जूस का सेवन करने से आपको बालों में हो रहे - डैंड्रफ की समस्या से भी निजात मिलेगा।
- पीलिया की समस्या से निजात दिलाने में भी यह काफी कारगर है।
- गन्ने का रस का सेवन करने से शरीर में कॉलेस्ट्रोल और ट्राईग्लिसराइड का स्लेवल गिर जाता है। जिससे धमनि‍यों में फैट नहीं जमता और दिल व शरीर के अंगों के बीच खूब का बहाव अच्छी तरह से होता रहता है।
- अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं गन्ने का जूस कारगर साबित हो सकता है।

English summary

When is the best time to drink sugarcane juice?

Coming to weight loss, sugarcane is harmless despite the fact that the main ingredient is sugar. help keep up the glucose levels.
Desktop Bottom Promotion