For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना वायरस: जानें क्‍यों घर के अंदर मास्क पहनना है जरुरी

|

कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचाया हुआ है। ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरुरी है। कोविड 19 को लेकर बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स के हेड डॉक्टर वीके पॉल ने कहना है कि अब समय आ गया है जब लोगों को घरों के अंदर भी मास्क पहनना होगा। कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए घर के अंदर मास्क पहनना जरुरी है।

घर पर मास्क पहनना क्यों है जरुरी

घर पर मास्क पहनना क्यों है जरुरी

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जब कोई व्यक्ति छींकता या खांसता है तो संक्रमण होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। छींकते और खांसते समय निकले ड्रॉपलेट्स आसपास वाले लोगों के मूंह या फिर सांस लेने पर शरीर के अंदर पहुंच जाते है, जिससे कोरोना संक्रमण हो सकता है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुछ कोरोना संक्रमित लोगों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है जो कि बहुत ही खतरनाक है। डॉक्टर पॉल ने इस बात पर अधिक जोर दिया है कि अगर लक्षणहीन व्यक्ति बात करता या छींकता है तो वह इंफेक्शन फैला सकता है। ऐसे में पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो जाता है। ऐसे में घर के अंदर भी मास्क पहनें। विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरी लहर की सबसे बड़ी वजह घर के अंदर होने वाला संक्रमण है।

कोरोना पेशंट्स इन बातों का रखें ध्यान, रिपोर्ट पॉजिटिव है तो ऐसे रखें ख्याल- भूल कर भी न करें ये गलतियांकोरोना पेशंट्स इन बातों का रखें ध्यान, रिपोर्ट पॉजिटिव है तो ऐसे रखें ख्याल- भूल कर भी न करें ये गलतियां

CDC ने माना मास्क पहनना है जरुरी

CDC ने माना मास्क पहनना है जरुरी

अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रोटेक्शन की तरफ से भी घर के अंदर मास्क पहनने की सलाह दी है। सीडीसी का कहना है कि 6 फीट दूर रहने के अलावा घर के अंदर मास्क भी पहनना जरुरी है। मास्क पहनने से ट्रांसमिशन का खतरा न के बराबर रहता है। मास्क पहनने से केवल वह इंसान ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों को भी कोविड 19 से बचाया जा सकता है।

Steam Side Effects: क्या स्टीम लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ? जानें एक्सपर्ट की रायSteam Side Effects: क्या स्टीम लेने से खत्म हो जाता है कोरोना वायरस ? जानें एक्सपर्ट की राय

घर पर मास्क लगाने की जरुरत

घर पर मास्क लगाने की जरुरत

घर में मास्क पहनने के लिए सरकार ने उत्तरी कैरोलिना के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो का हवाला दिया है। सरकार का कहना है कि घर में रहने वाले दो लोगों के बीच 6 फीट की दूरी के साथ मास्क पहनना जरुरी है जिससे संक्रमण को रोका जा सकें। जब लोग मास्क पहनने है तो संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखाकोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखा

English summary

Why It Is Important to wear a mask at home too

Here We Explained In Hindi Why the government wants you to wear a mask at home too. Read On
Story first published: Wednesday, April 28, 2021, 0:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion