For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है दांतों में सेंसिटिविटी, जानें वजह

|

उम्र के साथ दांतों से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं और मसूड़ों की पकड़ कमजोर हो जाती है। कई बार दांतों की सड़न भी सेंसिटिविटी का कारण बन सकती है। अगर इस समस्या पर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो इसके कारण दांतों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी शुरू होने लगती है।

Why Your Teeth Hurt During Winter & Tips to Prevent It

सर्दियों में कुछ भी ठंडा या गर्म खाने पर, खट्टा या मीठा लगने पर दांतों में झनझनाहट होना आम बात हो सकती है। दांत दर्द, दांत में कीड़े या दांतों में सड़न से जुड़ी कई ऐसी समस्याएं होती हैं जो आपको परेशान कर देती हैं। इसकी वजह से मसूड़ों में भी दर्द की समस्या रहती है। उम्र के साथ दांतों से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं और मसूड़ों की पकड़ कमजोर हो जाती है। दांतों की जड़ों में छोटी-छोटी नलिकाएं होती हैं जिन्हें ट्यूबल कहा जाता है। क्या आप जानते हैं दांतों में झझनाहट होने के कारण क्या होते हैं।
हम यहां बता दांतों में दर्द या सेंसिटिविटी के कारण और कुछ घरेलू उपाय...

Why Your Teeth Hurt During Winter & Tips to Prevent It

ये घरेलू उपाय करेंगे दांतों की सेंसिटिविटी को दूर

1. नमक और सरसों के तेल से मसाज करना फायदेमंद हो सकते हैं। नमक में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

2. दिन में दो बार एक-एक चम्मच काले तिल को चबाने से सेंसिटिविटी में फायदा हो सकता है।

3. तिल, सरसों का तेल और नारियल का तेल एक-एक चम्मच करके अच्छी तरह मिला लें। इस तेल से दांतों और मसूड़ों की मसाज करें। उसके बाद गुनगुने पानी से मुंह साफ कर लें।

4. लौंग को चबाने से दांतों का दर्द कम करने के साथ मुंह में इंफेक्शन को रोकने में मदद मिल सकती है।

5. कच्चे प्याज में एंटी-इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं जो दांतों की झनझनाहट से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए प्याज के छोटे टुकड़े को दांतों में दबाएं और फिर नमक पानी से कुल्ला कर लें।

6. दांतों का झनझनाहट दूर करने के लिए लहसुन काफी फायदेमंद हो सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2-3 लहसुन की कलियों को छील कर पीस लें और फिर इसमें थोड़ा-सा पानी मिला कर पेस्ट बना लें। इसे दांतों पर लगाएं और फिर थोड़ी देर बाद नमक पानी से कुल्ला कर लें।

English summary

Why Your Teeth Hurt During Winter & Tips to Prevent It

During the winter, the cold air getting into your mouth causes the different layers of your teeth to contract.
Story first published: Saturday, December 26, 2020, 11:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion