For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Three Second Pinch Test: कैसे मालूम करें कहीं आप डिहाइड्रेशन का शिकार तो नहीं, घर बैठे चुटक‍ियों में जानें

|

गर्मियों में डिहाइड्रेशन एक सबसे बड़ी समस्‍या होती है। पानी की कमी के वजह आपको स्किन प्रॉब्लम्स, हीट स्ट्रोक, किडनी या लिवर का ठीक तरह से फंक्शन न करना, वॉटर रिटेंशन की समस्या हो सकती है। इन सभी समस्‍याओं से बचने के ल‍िए आपका हाइड्रेड रहना बेहद जरुरी है। असल में दिक्‍कत तब होती है जब लोगों को मालूम ही नहीं चलता है क‍ि कब वो डिहाइड्रेट हो रहे हैं और कैसे वो इसे सुधारें। बॉडी हाइड्रेड है या नहीं इसे जांचने के ल‍िए हम आपको एक आसान सा तरीका बता रहे है जिसकी मदद से आप घर बैठे डिहाइड्रेशन टेस्ट के जरि‍ए से मालूम कर सकते है आपकी स्किन और शरीर को पानी की जरूरत है या फिर नहीं है।

कैसे करें आसान डिहाइड्रेशन टेस्ट?

कैसे करें आसान डिहाइड्रेशन टेस्ट?

स्किन के डिहाइड्रेट होने से ये पता लगाया जा सकता है कि हमारा शरीर कितना डिहाइड्रेटेड है। अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं या फिर आप बहुत देर से कोई काम कर रहे हैं तो ये टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इसके लिए आप स्किन को बेस बना सकते हैं। इसे वैसे स्किन ट्रगर टेस्‍ट (Skin Turgor Test) भी कहते हैं।

 कैसे करें?

कैसे करें?

उंगलियों के नकल्स (उंगलियों के जोड़ों की स्किन) को पिंच करके उठाएं।

अगर वो एकदम से नीचे चली जाती है तो शरीर डिहाइड्रेटेड नहीं है।

अगर ये नीचे जाने में थोड़ा समय लेती है तो आपका शरीर डिहाइड्रेटेड है।

ये टेस्ट आप नॉर्मल स्किन पर भी कर सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छे नतीजे नकल्स की स्किन पर ही होते हैं।

डिहाइड्रेशन दूर करने के ल‍िए कैसे पीएं पानी

डिहाइड्रेशन दूर करने के ल‍िए कैसे पीएं पानी

डिहाइड्रेशन को दूर करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप धीरे-धीरे सिप-सिप कर पानी पिएं। एकदम से प्यास लगने पर पूरा 1 ग्लास पानी पी जाना हमें अच्छा तो लगता है, लेकिन यकीन मानिए ये डिहाइड्रेशन पर कोई खास असर नहीं करता है। आपको इसके लिए ठीक तरह से पानी पीना होगा। अगर पूरे दिन में आप थोड़ी-थोड़ी देर में सिप-सिप कर पानी पीते हैं तो शरीर ज्यादा बेहतर तरीके से हाइड्रेट रह सकेगा।

 किन तरीकों से कम किया जा सकता है डिहाइड्रेशन-

किन तरीकों से कम किया जा सकता है डिहाइड्रेशन-

अगर आपको लग रहा है कि शरीर डिहाइड्रेटेड है तो आप उसे ठीक करने के लिए ये तरीके अपना सकते हैं-

- अगर शरीर डिहाइड्रेट हो रहा है तो ब्‍लड शुगर लेवल भी कम होता है ऐसे में ग्लूकोज का पानी पी सकते है।

- नारियल पानी पीने से बॉडी हाइड्रेड तो रहेगी साथ ही कमजोरी भी कम महसूस होगी।

- अगर कहीं ट्रैवल कर रहे हैं तो हमेशा अपने साथ पानी की बोतल रखें। आप खीरा आदि खाकर भी डिहाइड्रेशन को कम कर सकते हैं।

- अगर आपको लग रहा है कि गर्मी और धूप के कारण चक्कर आ रहा है तो छांव में जाकर शरीर को ठंडा करने की कोशिश करें और फिर थोड़ा सा पानी पिएं। एकदम से पानी पीना सही नहीं होगा।

- हाई वाटर कंटेंट वाली सब्जियां और फल अपनी डाइट में शामिल करके भी बॉडी को हाइड्रेड रखा जा सकता है।

English summary

Would You Know If You're Dehydrated? Try This Simple Three-Second 'Pinch Test'

A three-second pinch test can tell you whether or not you're dehydrated and it's so simple you can do it anywhere.
Story first published: Thursday, June 3, 2021, 16:27 [IST]
Desktop Bottom Promotion