For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्राकृतिक रूप से कैसे ठीक करें UTI

|

जिस तरह ठहरे हुए पानी में बैक्‍टीरिया पैदा होने लगता है, उसी तरह से जब पेशाब लगने पर उसे रोक लिया जाए, तो मूत्राशय में भी बैक्‍टीरिया पनपने और संख्‍या में बढ़ने लगते हें, जिससे यह स्‍थति पैदा हो जाती है। यूटीआई का खतरा लड़को की बजाए लड़कियों में ज्‍यादा देखने को मिलता है।

यूटीआई के प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं : 1.मूत्र में जलन 2.गुप्तांगों में खुजली 3.बार-बार मूत्र त्यागना 4.थोडा-थोडा यूरिन डिस्चार्ज होना और इस दौरान दर्द महसूस होना 5.मूत्र का रंग

How to Naturally Heal Urinary Tract Infection

पीला होना और ज्यादा दुर्गध आना 6.ज्यादा इनफेक्शन की स्थिति में मूत्र के साथ ब्लड आना 7.कंपकपाहट के साथ बुखार 8.कमजोरी और थकान महसूस होना अगर आपको UTI का संक्रमण बार बार रहता है तो अपनाइये ये प्राकृतिक उपाय-

बेकिंग सोडा
आप जैसे ही अंदाजा हो कि आप यूटीआई से पीड़ित है, तुरंत बेकिंग सोडा को पानी के साथ पीने से राहत मिलेगी। आप एक चम्‍मच बेकिंग सोडा को 1 गिलास पानी के साथ मिक्‍स कर के पियें। इससे पेशाब का पीएच बढे़गा और संक्रमण दूर होगा।

READ: यूरीन इंफेक्‍शन का तुरंत इलाज

Urinary Tract Infection1

पाइनएप्‍पल
ताजे पाइनएप्‍पल में एक खास एंजाइम होते हैं जो यूटीआई के लिये एक उपचार हैं। इसे ठीक करने के लिये आपको एक कटोरा पाइनएप्‍पल भर कर खाना होगा। इसे दिन में दो बार खाएं, आपका संक्रमण ठीक हो जाएगा।

READ: महिलाओं को जरुर पता होने चाहिये गर्भाशय कैंसर के ये लक्षण

Urinary Tract Infection2

ग्रीन टी
अदरक इस बीमारी के लिये एक अच्‍छा उपचार है। यह दर्द को कम करने में मदद करता है और बीमारी में राहत दिलाता है।

Urinary Tract Infection3

पानी
इस केस को ठीक करने के लिये या तो आप मिनरल पानी या फिर डिस्‍टिल्‍लड़ वॉटर का प्रयोग कर सकती हैं। आपको दिनभर में 8 गिलास पानी पीना होगा, जिससे गंदगी आराम से बाहर निकल जाए।

Urinary Tract Infection4

खीरा और ककड़ी
अगर आपको बार बार पानी पीने की आदत नहीं है तो आप खीरे के स्‍लाइस खा कर भी काम चला सकती हैं। खीरे मे आपको 96 प्रतिशत पानी मिलेगा और बारी का फाइबर होगा।

READ: गर्भवती महिलाएं कैसे निपटें मूत्राशय के संक्रमण से

Urinary Tract Infection5

क्‍या नहीं करना चाहिये
चॉकलेट, कैफीन और कार्ब का सेवन करने से बचें। यह 3 चीजे़ आपके मूत्राशय की लाइनिंग को नुकसान पहुंचा सकती हैं और बैक्‍टीरिया के लिये आराम से घर बना सकती हैं।

English summary

How to Naturally Heal Urinary Tract Infection?

Do you suffer from urinary tract infection? Some home remedies should definitely be able to treat the bacterial infection and help you get over it. Take a look.
Story first published: Thursday, February 26, 2015, 11:40 [IST]
Desktop Bottom Promotion