For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महिलाओं में उच्च टेस्टोस्टेरोन के 6 संकेत

|

जब बात टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ही होती है तो बहुत से लोग इसे पुरुषों में पाया जाने वाला हार्मोन समझ लेते हैं। लेकिन सच्‍चाई तो यह है कि टेस्‍टोस्‍टेरोन नामक हार्मोन की थोड़ी मात्रा महिलाओं की ओवरी में से भी बनता है।

इसकी छोटी सी मात्रा महिलाओं के खून में निकलती है। हालांकि, कुछ महिलाएं जो पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (पीसीओ) से पीडित हैं, उनमें इस हार्मोन की मात्रा बढ जाती है।

जानें, श्वेत प्रदर (लिकोरिया) के लिए आयुर्वेदिक उपचारजानें, श्वेत प्रदर (लिकोरिया) के लिए आयुर्वेदिक उपचार

अगर आपको नीचे दिये हुए ये 6 सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं, तो समझिये कि आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर हो रहा है। आपको जल्‍द से जल्‍द किसी अच्‍छी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिये।

 Hirsutism

Hirsutism

इसका मतलब है कि चेहरे और शरीर पर बालों की असामान्य वृद्धि हो जाएगी। जो सबसे आम एरिया हैं वह ठोड़ी, गाल, ऊपरी होंठ, छाती, पीठ और पैर।

 एक्‍ने

एक्‍ने

इस केस में महिलाओं को भारी मात्रा में एक्‍ने होने शुरु हो जाते हैं, जो कि दवाइयों के सेवन से भी ठीक तरह से नहीं जाते।

वजन बढ़ना

वजन बढ़ना

आपके शरीर में अगर टेस्टोस्टेरोन का उच्च स्तर है, तो आप का अचानक वजन बढ़ना शुरु हो जाएगा और बार बार मीठा या नमकीन खाने की तलब लगेगी।

सही समय पर पीरियड्स ना होना

सही समय पर पीरियड्स ना होना

अगर आपको पीसीओएस है तो आपके पीरियड्स कभी भी समय पर नहीं आएंगे।

बालों का झड़ना

बालों का झड़ना

अगर आप के बाल पतले हो कर झड़ना शुरु हो जाएं तो यह शरीर में हाई टेस्‍टोस्‍टेरोन का संकेत हो सकता है।

 किलोट्रिस का बढ़ना

किलोट्रिस का बढ़ना

आपके किलोट्रिस का साइज बढ़ सकता है। यह अधिवृक्क ग्रंथि या अंडाशय में मौजूद ट्यूमर की वजह से हो सकता है। इसका इलाज तभी संभव है जब इसकी पहले जांच करा ली जाए।

English summary

6 signs of high testosterone in women

In some women, the levels of this particular hormone increases mainly due to Polycystic Ovarian Syndrome (PCOS), among other causes like adrenal gland disorders.
Story first published: Saturday, August 6, 2016, 16:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion