For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

योनि के संक्रमण को दूर करने के लिए नारियल तेल

By Super Admin
|

नारियल का तेल नारियल से निकाला हुआ पारदर्शी और वसायुक्त तेल होता है। इसे त्वचा और बालों से संबन्धित समस्याओं के समाधान के लिए जाना जाता है। इस कारण से यह कई प्रकार के ब्युटी प्रोडक्टस में भी इस्तेमाल किया जाता है।

त्वचा के लक्षण जो कि यौन संक्रमित बीमारियों का संकेत हैंत्वचा के लक्षण जो कि यौन संक्रमित बीमारियों का संकेत हैं

योनि का संक्रमण वह समस्या है जिसमें योनि पर सूजन आ जाती है। जिससे खुजली, मूत्र त्याग और जलन जैसी परेशानियाँ पैदा होती हैं। यह समस्या बड़े स्तर पर होती है जब इम्यून सिस्टम या हार्मोन्स में असंतुलन हो।

नारियल के तेल में कैप्रेलिक एसिड होता है जो कि इस संक्रमण को खत्म करता है और इसको बढ़ने से रोकता है। योनि के संक्रमण के इलाज की अधिकतर चीजों में कैप्रेलिक एसिड होता है। नारियल के तेल को इन्फ़ैकशन वाली जगह पर भी लगाया जा सकता है और साथ ही इसका सेवन भी किया जा सकता है।

योनि में खुजली का कैसे करें इलाज योनि में खुजली का कैसे करें इलाज

योनि के संक्रमण के इलाज के लिए रोजाना 3 से 5 टेबलस्पून नारियल के तेल का सेवन करें। इसके अपने खाने में शामिल करने के लुछ तरीके हम आपको बता रहे हैं:

coconut oil

इसे खाने में काम में लें
  • इसे टोस्ट पर मक्खन के रूप में लगाएँ
  • इसे स्मूदीज़ या ओट्स में मिलाएँ
  • खाने से पहले एक टी स्पून नारियल के तेल का सेवन करें।

नारियल के तेल को इन्फ़ैकशन दूर करने के लिए लगाया भी जा सकता है:

yeast infection

1. प्रभावित जगह को साफ करके उस जगह नारियल का तेल लगाएँ। जब तक ठीक ना हो जाये तब तक 2 से 3 बार लगाएँ।

2. नारियल के तेल और दालचीनी की तेल को समान मात्रा में मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएँ। इसका नियमित इस्तेमाल करें।

जननांग की खुजली दूर करने के 10 घरेलू उपचारजननांग की खुजली दूर करने के 10 घरेलू उपचार

garlic oil

3. लहसुन के तेल की कुछ बूंदें लेकर इन्हें विटामिन ई और नारियल के तेल में मिलाएँ। जब तक इन्फ़ैकशन ठीक न हो तब तक नियमित रूप से लगाएँ।

uti

4. नारियल के तेल से इन्फ़ैकशन वाली जगह को नियमित रूप से धोकर और साफ करके भी योनि का संक्रमण दूर किया जा सकता है। 3 से 4 टेबलस्पून नारियल के तेल को दो क्वार्ट (चौथाई पैमाना) डिस्टिल्ड वाटर में मिलाएँ। इस मिश्रण से साफ करें। जब तक संक्रमण ठीक ना हो तब तक लगाएँ।

5. आप रुई के फ़ाहे को नारियल के तेल में डुबोकर इसे रात भर योनि पर रखें। इससे आराम मिलेगा।

इस प्रकार आप योनि के संक्रमण को दूर करने के लिए इन तरीकों से नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

English summary

Coconut Oil For The Treatment Of Yeast Infections

There is one best solution for vaginal infection or yeast infection. Read to know how to cure yeast infection through coconut oil.
Desktop Bottom Promotion