For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍तनों के तनाव को कैसे करें दूर

By Super Admin
|

स्‍तनों में तनाव कई कारणों से आ जाता है। किसी प्रकार की थेरेपी होने से, गांठ होने से, गर्भावस्‍था के दौरान, मासिक धर्म से पहले ऐसा होना सामान्‍य बात है। यह तनाव इतना ज्‍यादा होता है कि कई बार चलना भी मुश्किल हो जाता है।

भारी स्‍तन वाली महिलाओं को ये समस्‍या ज्‍यादा झेलनी पड़ सकती है। लेकिन ऐसा होने पर आप कुछ टिप्‍स को ध्‍यान में रखकर दर्द और खिंचाव को कम कर सकती हैं।

breast care

गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन बंद कर दें। दूध से बने उत्‍पादों का सेवन कम से कम करें और सॉय फूड को भी न खाएं। आर्गेनिक भोजन का ही सेवन करें। आप चाहें तो अलसी के बीच खा सकती हैं।
Green veggi

हरी सब्जियों का भरपूर मात्रा में सेवन करें। हल्‍दी, ब्रोकली, स्‍प्राउट, कोलार्ड, काले आदि का सेवन करें। इनके सेवन से लीवर डिटॉक्‍सीफाई हो जाता है और तनाव कम हो जाता है।

Breast care1

अगर आपको स्‍तनों में तनाव के साथ-साथ पाचन सम्‍बंधी समस्‍या भी है तो आपको ऐसे फूड ग्रहण करने चाहिए जिनसे आपके शरीर में फाइबर की मात्रा ज्‍यादा से ज्‍यादा पहुँचें। इससे बढ़ी हुई मात्रा में ओस्‍ट्रोजन फ्लश आउट हो जाएगा। मैग्‍नीशियम युक्‍त भोजन का सेवन करें।

food

अगर स्‍तनों में सूजन आ गई हो और दर्द हो रहा हो, तो आपके शरीर में हारमोन्‍स में काफी परिवर्तन आ रहे है। ऐसे में अपनी खुराक में एनीमल प्रोटीन को कम कर दें। कम से कम सुगर का सेवन करें। अच्‍छी गुणवत्‍ता का भोजन करें और विटामिन ई का सेवन अवश्‍य करें।

salt

शरीर में आयोडीन की कमी की वजह से भी स्‍तनों में तनाव आ सकता है ऐसे में आयोडीन की पर्याप्‍त मात्रा का सेवन करने के लिए सही सॉल्‍ट का इस्‍तेमाल भोजन में करें। सीवीड्स आदि का इस्‍तेमाल भी अपनी खुराक में कर सकते हैं।

tea

चाय, कॉफी और शराब का सेवन, इस समस्‍या को बढ़ा सकता है। इसलिए पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। ग्रीन टी पिएं। इससे आपके शरीर में हारमोन्‍स संतुलित रहेंगे।

क्‍या सोते समय ब्रा पहननी चाहिये ?क्‍या सोते समय ब्रा पहननी चाहिये ?

ब्रेस्ट साइज को नेचुरली कम करने के 10 तरीकेब्रेस्ट साइज को नेचुरली कम करने के 10 तरीके

 प्राकृतिक रूप से कैसे ठीक करें स्‍तन की गांठ को? प्राकृतिक रूप से कैसे ठीक करें स्‍तन की गांठ को?

English summary

Ways To Reduce Breast Tenderness

If you want to reduce breast tenderness then here is the best solution. Read to know natural ways to reduce breast tenderness.
Desktop Bottom Promotion