For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, आपके ब्रेस्‍ट क्‍या कहते हैं आपकी सेहत के बारे में

|

आज कल महिलाएं अपने शरीर की सेहत को लेकर हर वक्‍त चौकन्‍नी रहती हैं। मगर कुछ महिलाएं शर्म और झिझक की वजह से अपने ब्रेस्‍ट के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में खुल कर बात करना पसंद नहीं करती।

सावधान! 24/7 ब्रा पहने रहने से होते हैं ये 9 खतरेसावधान! 24/7 ब्रा पहने रहने से होते हैं ये 9 खतरे

ब्रेस्‍ट भी इंसान के शरीर का एक हिस्‍सा होते हैं, जो हर वक्‍त बदलाव महसूस करते हैं। ब्रेस्‍ट की केयर करना बेहद जरुरी है क्‍योंकि ये आपकी सेहत के बारे में ऐसे राज़ खोलेंगे जिन्‍हें शरीर के अन्‍य अंग नहीं बता पाएंगे।

यदि आपको खुद के ब्रेस्‍ट में छोटा सा भी बदलाव महसूस हो या फिर उनमें किसी प्रकार की असामान्यताएं दिखें तो, खुद को डॉक्‍टर को दिखाना ना भूलें क्‍योंकि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है।

ब्रेस्ट इंप्लांट से होते हैं कई नुकसानब्रेस्ट इंप्लांट से होते हैं कई नुकसान

आपके ब्रेस्‍ट का साइज, शेप, घनत्व, आदि, आपकी सेहत के बारे में क्‍या बताते हैं, आइये जानते हैं...

क्‍या उनका आकार बढ़ रहा है

क्‍या उनका आकार बढ़ रहा है

अगर आपको अचानक लगता है कि आपके शरीर का भार उतना ही है लेकिन आपके ब्रेस्‍ट आकार में बढ़ रहे हैं तो यह किसी प्रकार का हार्मोनल इंबैलेंस हो सकता है या फिर आप प्रेगनेंट भी हो सकती हैं।

क्‍या उनका आकार घट रहा है

क्‍या उनका आकार घट रहा है

इसका मतलब है कि आप स्‍ट्रेस में हैं या फिर आपको PCOS या हाइपोथायरायडिज्म की बीमारी हो रही है।

क्‍या वे संवेदनशील हैं?

क्‍या वे संवेदनशील हैं?

अगर आप अपने स्तनों में संवेदनशीलता, सूजन और कठोरता महसूस कर रही हैं, तो यह पीएमएस या गर्भावस्था के लक्षण हो सकते हैं। अगर इन दोनों की कोई संभावना नहीं है, तो आप को निश्चित रूप से स्तन कैंसर की जांच करवानी चाहिये।

स्तन में जलन महसूस होना

स्तन में जलन महसूस होना

अगर आप अपने स्तन के अंदर खुजली या जलन महसूस कर रही हैं, तो यह एलर्जी या त्वचा संक्रमण होने का संकेत हो सकता है।

ब्रेस्‍ट पर स्‍ट्रेच मार्क

ब्रेस्‍ट पर स्‍ट्रेच मार्क

स्‍ट्रेच मार्क तब पड़ते हैं जब आप वजन बढ़ लेती हैं या फिर आपका वजन घट जाता है।

क्‍या उनमें गांठ है?

क्‍या उनमें गांठ है?

अगर आप को ब्रेस्‍ट छूने पर गांठ महसूस हो तो यह या तो ब्रेस्‍ट कैंसर का संकेत हो सकता है या फिर कोई अन्‍य बीमारी का संकेत हो सकता है। इसके लिये आपको तुरंत जांच करवानी चाहिये।

 निप्‍पल के आस पास बाल होना

निप्‍पल के आस पास बाल होना

निप्‍पल के आस पास बाल होना आम बात है। हालांकि, अगर बालों का विकास सामान्य से अधिक है, तो आपको पीसीओडी बीमारी का परीक्षण करवाना चाहिये।

निप्‍पल से रिसाव होना

निप्‍पल से रिसाव होना

अगर आप अपने निप्‍पल से गाढा और दूधिया किसम का डिस्‍चार्ज निकलते हुए देंखे तो इसका मतलब है कि आप को किस दवा का साइड इफेक्‍ट हुआ है।

English summary

What Does Your Breasts Say About Your Health?

Did you know that the size, shape, density, etc., of your breasts say a lot about your health?
Story first published: Saturday, July 23, 2016, 15:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion