For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाइट शिफ्ट से महिलाओं को हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

By Lekhaka
|

हार्वर्ड टी एच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार जो महिलाएं रात में आउटडोर लाइट्स में ज्यादा रहती है, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक होता है। यानी नाइट शिफ्ट्स में काम करने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम रहता है।

बोस्टन के हार्वर्ड पिलग्रीम हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट के मुख्य लेखक पीटर जेम्स ने कहा, 'हमारे आधुनिक औद्योगिक समाज में, कृत्रिम प्रकाश लगभग सर्वव्यापी है। हमारे परिणाम बताते हैं कि रात के समय बाहरी रोशनी ब्रेस्ट कैंसर के लिए जोखिम कारक रहती है।'

 Health alert: Night shifts may increase risk of developing breast cancer


रात की आउटडोर लाइट और ब्रेस्ट कैंसर के बीच संबंध निकालने के इस अध्ययन में 1,10,000 महिलाओं के डाटा एग्जामिन किया गया।

पाया गया कि रात में जो महिलाएं उच्च स्तर की बाहरी रोशनी में थी, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 14 प्रतिशत बढ़ गया। उन महिलाओं पर ज्यादा असर देखा गया जो कि प्रीमोनोपॉज से प्रभावित थी और जो कि पहले या वर्तमान में स्मोकर्स थीं।

English summary

Health alert: Night shifts may increase risk of developing breast cancer

Women who were premenopausal and were current or past smokers, and also who live in areas with high levels of outdoor light at night, were at risk of developing breast cancer - the most common cancer in women worldwide.
Desktop Bottom Promotion