For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुषों के मुकाबले दिमाग से ज्यादा एक्टिव होती हैं महिलाएं-स्टडी

By Lekhaka
|

महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में विशेषकर ध्यान केंद्रित करने, आवेश नियंत्रण, भाव और तनाव के क्षेत्रों में अधिक सक्रिय होता हैं।

एक रिसर्च में यह सामने आया है जिसमें 46,034 मस्तिष्कों का इमेजिंग रिसर्च किया गया। इस रिसर्च में महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में कुछ क्षेत्रों में अधिक सक्रिय पाया गया।

अमेरिका में अमेन क्लीनिक्स के संस्थापक और जर्नल आफ अल्जाइमर डिजीज़ में प्रकाशित इस रिसर्च के प्रमुख लेखक डेनियल जी अमेन ने बताया कि लिंग आधारित मस्तिष्क भिन्नताओं को समझने के लिए यह रिसर्च बहुत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पुरुषों और महिलाओं के बीच ऐसी भिन्नताओं को चिन्हित किया हैं जो अल्जाइमर बीमारी जैसे मस्तिष्क से जुड़े विकारों को लैंगिक आधार पर समझने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

 Study says women's brains are more active

रिसर्च में पाया गया कि महिलाओं का दिमाग विशेषकर आवेश नियंत्रण, ध्यान, भावुकता, भाव और तनाव के क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में अधिक सक्रिय पाया गया जबकि पुरुषों में मस्तिष्क के दृश्य और समन्वय केंद्र अधिक सक्रिय थे।

स्पेक्ट (एकल फोटो उत्सर्जन गणना टोमोग्राफी) दिमाग में रक्त प्रवाह का नापन कर सकता है। रिसर्च में 119 स्वस्थ लोगों और ब्रेन ट्रॉमा, बायपोलर डिस्ऑर्डर, मूड डिस्ऑर्डर, सिज़ोफ्रेनिया / मनोविकार के विभिन्न 26,683 रोगियों को शामिल किया गया। इन विषयों के लिए एकाग्रता वाले कार्य करते समय कुल 128 मस्तिष्क क्षेत्रों का विश्लेषण किया गया।

इस रिसर्च में पायी गयी भिन्नताओं को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि ब्रेन डिस्ऑर्डर पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता हैं।

महिलाओं में उल्लेखनीय ढंग से अल्जाइमर बीमारी, अवसाद और तनाव विकार की अधिक दर देखी गयी जबकि पुरुषों में एडीएचडी की अधिक दर और आचरण संबंधी समस्याएं देखी गयी।

रिसर्च में पाया गया कि महिलाओं में बढ़े प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स रक्त के प्रवाह के कारण वे सहानुभूति, अंतर्ज्ञान, आत्मनियंत्रण, सहयोग और चिंता के क्षेत्रों में अधिक ताकत प्रदर्शित करती है।

रिसर्च में पाया गया कि महिलाओं के दिमाग के प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में रक्त प्रवाह में वृद्धि के कारण अधिक चिंता, डिप्रेशन, अनिद्रा, और खानपान का असंतुलन पाया जाता है।

English summary

Study says women's brains are more active

Experts say brains of women are significantly more active in areas involved with focus, impulse control and emotions.
Story first published: Thursday, August 10, 2017, 9:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion