For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यूरिन लीक होने की समस्या से हैं परेशान तो इन 10 चीजों का सेवन कर दें बंद

By Lekhaka
|

यूरिनरी ट्रैक्ट में हुई कुछ गड़बड़ियों की वजह से कई बार महिलाओं को ऐसी समस्या भी हो जाती हैं कि वे अपने यूरिन पर कंट्रोल नहीं कर पाती हैं और जिस वजह से उनका यूरिन लीक हो जाता है।

आमतौर पर उम्रदराज महिलाओं में यह समस्या काफी होती है और दिन में कई बार उनका यूरिन लीक हो जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो कई दवाइयां और ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप अपनी डाइट और कुछ ख़ास आदतों में बदलाव लायें तो आप बड़ी आसानी से इस समस्या से मुक्ति पा सकती हैं।

Amla Juice for Urine infection, रोज़ सुबह पीये आँवला जूस, बचे यूरीन इन्फेक्शन से | Boldsky

इस आर्टिकल में हम उन चीजों के बारे में बता रहें हैं जिनके सेवन की वजह से आपको यह समस्या होती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी डाइट में इन चीजों का सेवन कम कर दें।

 पेय पदार्थ :

पेय पदार्थ :

आपको बता दें कि अधिक मात्रा में पानी, दूध और अन्य पेय पदार्थ पीने के कारण यह समस्या होना आम बात है। हालांकि आप पूरी तरह इन चीजों का सेवन बंद नहीं कर सकती हैं क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो जायेगी फिर भी आप सिर्फ अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन्हें पिएं और कम सेवन करें।

अल्कोहल :

अल्कोहल :

अगर आप अल्कोहल का सेवन बहुत अधिक करती हैं तो जान लें कि समस्या की जड़ यही है क्योंकि अल्कोहल में डायूरेटिक क्षमताएं होती हैं जिस वजह से आपको बार बार पेशाब लगती है। इससे ब्लैडर पर बुरा असर पड़ता है और उसकी मूत्र को रोके रखने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है।

कैफीन :

कैफीन :

कैफीन में भी डायूरेटिक गुण होते हैं जिस वजह से ब्लैडर को अपनी क्षमता से ज्यादा काम करना पड़ता है। अगर आप दिन भर में कई कप कॉफ़ी पीती हैं तो आपको यह समस्या हो सकती है। इसलिए कॉफ़ी का सेवन कम कर दें।

चॉकलेट :

चॉकलेट :

चॉकलेट में भी कैफीन और शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिस वजह से ब्लैडर पर अतिरिक्त काम का बोझ बढ़ जाता है। इसलिए अगर आपको ऐसी कोई समस्या महसूस हो रही है तो चॉकलेट का सेवन बंद कर दें।

 शुगर :

शुगर :

दिन भर में अगर आप बहुत ज्यादा मीठी चीजों का सेवन कर रही हैं तो उस वजह से भी ये दिक्कत हो सकती हैं। इसलिए अपनी डाइट में शहद, कॉर्न सिरप और ज्यादा मीठी चीजों का सेवन कम करें।

 कोल्ड ड्रिंक्स :

कोल्ड ड्रिंक्स :

बहुत अधिक मात्रा में कोल्ड ड्रिंक या कार्बोनेटेड ड्रिंक पीने से ब्लैडर पर बुरा असर पड़ता है और धीरे धीरे उसकी क्षमताएं कम होने लगती हैं। इसकी वजह से भी यूरिन इन्कान्टनन्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें तो ऐसे पेय सामग्री का सेवन न करें।

मसालेदार भोजन :

मसालेदार भोजन :

कई अध्ययनों में इस बात की पुष्टि हुई है कि ज्यादा मसालेदार चीजें खाने से ब्लैडर पर बुरा असर पड़ता है और इसी वजह से मूत्र को रोकने की क्षमता कमजोर होने लगती है। इसलिए अपनी डाइट में अधिक से अधिक हेल्दी चीजें खाएं।

 सिट्रस फल :

सिट्रस फल :

अधिक मात्रा में सिट्रस फलों के सेवन से भी यूरिन लीकेज की समस्या होने लगती है। ये फल एसिडिक नेचर के होते हैं और इसकी वजह से ब्लैडर पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए अगर आप यूरिन लीकेज की समस्या से परेशान हैं तो इन खट्टे फलों का सेवन न करें।

 क्रेनबेरी जूस :

क्रेनबेरी जूस :

क्रेनबेरी जूस का एसिडिक पीएच लेवल काफी ज्यादा होता है जो कि ब्लैडर के लिए काफी नुकसानदायक है। इससे ब्लैडर की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है और यूरिन लीकेज की समस्या को बढ़ावा मिलता है। इसलिए इस जूस का सेवन ना करें।

दवाइयां :

दवाइयां :

दिल से जुड़ी बीमारियां या ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवाइयों के सेवन से भी कई बार यूरिन लीकेज की समस्या होने लगती है। ऐसे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत अपने डॉक्टर को इस बारे में बताएं और उचित सलाह लें।

English summary

These Can Make Your Urinary Incontinence Worse

Fluids, alcohol, coffee, etc., can worsen urinary incontinence. Read to know about the foods that cause urinary incontinence.
Desktop Bottom Promotion