For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Menstrual Hygiene Day: पीरियड में इंफेक्‍शन से बचना है तो न करें ये गलतियां

|

पीरियड के दौरान रैशेज और यीस्‍ट इंफेक्‍शन कई बार महिलाओं के ल‍िए पीरियड को काफी मुश्किल बना देते है। पीरियड के दौरान गलत नैपकीन का यूज करने और सफाई के अभाव में जांघों के अंदरूनी हिस्से और जननांग के पास रैशेज हो जाते हैं और खुजली होने लगती है। अगर इस समस्‍या का जल्द ही कोई उपचार न किया जाए तो दर्द भरे दाने उभर जाते हैं। घंटों पैड पहने के कारण गर्मी और नमी से प्राइवेट पार्ट पर पसीना आने लगता है जो सूख नहीं पाने के वजह से वहां बैक्‍टीरिया पनपने लगते है और परिणामस्‍वरुप इंफेक्शन हो जाता है।

Menstrual Hygiene Day

इससे बचने के महिलाओं को पीरियड के दौरान कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।

समय समय पर बदले पैड

पीरियड के दौरान ब्‍लीडिंग के माध्‍यम से शरीर में मौजूद अशुद्धियां शरीर से बाहर निकलती है। क्योंकि तब भी आपका पैड वजाइना और पसीने के माध्यम से कीटाणुओं के संपर्क में आता है। जिस वजह से रैशेज और वजाइना इंफेक्शन की समस्‍या होती है। इसलिए पीरियड के दौरान हर छह घंटे में पैड बदल देना चाहिए। जबकि टैम्पोन को हर दो घंटे में बदल देना चाहिए। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से भी चेंज करती रहें। जिन महिलाओं को अत्यधिक बहाव (फ्लो) होता है तो उन्हें बार-बार अपनी जरुरत के हिसाब से पैड बदलना चाहिए।

प्राइवेट पार्ट की सफाई का ध्‍यान रखें

पीरियड की वजह से शरीर से दुर्गंध आने लगती है। पैड बदलने से पहले वजाइना की सफाई करें। अगर ऐसा संभव नहीं तो टॉयलेट पेपर या टिश्यू पेपर से उस एरिया को पोंछ जरूर लें। ध्‍यान रखें कि वेट पैड का इस्‍तेमाल न करें।

कॉटन सेनेटरी का करें इस्‍तेमाल

अच्‍छे सैनेटरी पैड का प्रयोग करें जो ब्‍लीडिंग को पूरी तरह से सोख ले और लम्‍बे समय तक चले, इससे आसपास ब्‍लीडिंग नहीं फैलेगी और रैशेज की संभावना भी कम हो जाएगी। यदि आप प्‍लास्टिक की परत वाली सेनेटरी नैपकिन का इस्‍तेमाल करती है तो इसे तुरंत उपयोग करना बंद कर दें। क्‍योंकि इसकी वजह से प्राइवेट पार्ट में ज्‍यादा गर्मी लगने से वहां रैशेज होने की सम्‍भावना और बढ़ जाती है।

साबुन का इस्‍तेमाल न करें

वजाइना के पास खुद की सफाई का एक प्राकृतिक तरीका है जो बैक्टेरिया को को संतुलित करता है। साबुन से वजाइना को साफ करने पर शरीर के ल‍िए अच्‍छे बैक्टेरिया खत्म हो सकते हैं और इंफेक्शन हो सकता है। हां पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखना ज़रूरी है और उसके लिए आप केवल गर्म पानी का इस्तेमाल करें। आप बाहरी हिस्सों पर साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वजाइन या वल्व पर नहीं।

एंटीसेप्टिक क्रीम और पाउडर लगाएं

अगर पैड बहुत देर तक गीले रहें तो जांघों के साथ घर्षण से पैड रैश हो जाता है। अगर रैशेज हो गए हैं तो बार-बार पैड चेंज करते रहें। नहाने और सोने से पहले एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं। इसके अलावा जननांगों पर एंटीसेप्टिक पाउडर लगा लें। इससे जननांग सूख जायेंगे और रैशेज की संभावना भी कम हो जाएगी।

डॉक्‍टर के पास जाएं

अगर रैशेज और इंफेक्‍शन की समस्‍या ज्‍यादा हो रही है तो इग्‍नोर न करें। डॉक्टर के पास जाएं और खुलकर इस बारे में बात करें। डॉक्‍टर से पूरा मेडिकेशन लें।

English summary

Menstrual Hygiene Day: How To Treat Yeast Infection and Infection When You're On Period

Yeast infections often occur just before your period, while menstruating or a few days later. This happens due to hormone levels which change throughout the menstrual cycle.
Desktop Bottom Promotion