For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रेग्‍युलर सेक्‍स नहीं होने के वजह से महिलाएं करवा रही है एग्‍स फ्रीज, सर्वे में खुलासा

|

अभी तक ज्‍यादात्तर महिलाएं हाई स्‍टडीज और कॅरियर में अच्‍छा मुकाम पाने के ल‍िए एग्‍स फ्रीज करवाती थी। लेकिन हाल ही में हुई एक स्‍टडी में सामने आया है कि किसी पार्टनर के साथ स्थाई रिलेशनशिप न होने की वजह से महिलाएं अपने एग्स फ्रीज करा रही हैं।

इस रिसर्च में सामने आया है कि एग्‍स फ्रीज कराने वाली महिलाओं में 85% महिलाएं सिंगल थीं। रिलेशनशिप में स्थिरता नहीं मिलने की वजह से बार-बार बदलते पार्टनर और सेक्‍स लाइफ में आई अनियमिताओं के वजह से महिलाएं ये कदम उठा रही है।

No stable partner, the reason behind women freezing eggs: Study

अब तक सामान्य धारणा यह थी कि करियर ऑरिएंटेड महिलाएं ही एग्स फ्रीज कराती हैं।

ये दिखा रही है एग्‍स फ्रीजिंग में दिलचस्‍पी

रिसर्च में सामने आया है कि ये सिंगल महिलाएं अलग-अलग परिस्थितियों से ताल्लुक रखती हैं जैसे कि सिंगल, तलाकशुदा, ब्रेकअप के बाद, देश के बाहर काम करने वालीं, सिंगल मां या फिर करियर प्लानिंग। इनमें से एग्स फ्रीज कराने की वजह करियर प्लानिंग कुछ ही महिलाओं की थी। रिसर्च में शामिल महिलाओं में जो सिंगल नहीं हैं, या तो उनके पार्टनर्स बच्चे नहीं चाहते हैं, या बार-बार पार्टनर बदलने की वजह से वो निराश है।

इसलिए करवा रही है एग्‍स फ्रीज

अमेरीका की येल यूनिवर्सिटी द्वारा की गई इस स्टडी में एग फ्रीज कराने वाली ज्यादातर महिलाएं अपनी पढ़ाई और करियर गोल्स पूरे कर चुकी हैं लेकिन किसी पार्टनर के साथ स्थाई शारीरिक संबंध न होने के कारण एग्स फ्रीज करा रही हैं। अब तक सामान्य धारणा यह थी कि महिलाएं अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान देने के लिए एग्स फ्रीज कराती हैं।


कैसे फ्रीज किए जाते है एग्‍स

एग फ्रीजिंग का अर्थ है महिलाओं के स्वस्थ एग (अंडाणु) को ओवरी से निकाल कर फ्रीज कर देना और भविष्य के लिए सुरक्षित करना। ऐसा माना जाता है कि 40 की उम्र तक आते-आते महिलाओं के गर्भधारण का समय समाप्त हो जाता है। सजर्री की प्रक्रिया द्वारा एग को निकाला जाता है। एग को फ्रीज करने के लिए माइनस 196 डिग्री सेल्सियस पर लिक्विड नाइट्रोजन में रखा जाता है। इससे यह लंबे समय तक सुरक्षित रहता है। सुरक्षित रहने की अवधि के दौरान महिला को अधिकार रहता है कि वह इसे खुद यूज करना चाहती है या फिर किसी और को देकर मदद करना चाहती है।

ये भी करवा चुके हैं एग्‍स फ्रीजिंग

एग्‍स फ्रीजिंग ज्‍यादा पुरानी तकनीक नहीं है, जनवरी 2016 में 42 की उम्र में जब डायना हेडन ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया था। तब अचानक से पहली बार देश में इस तकनीक के बारे में ज्‍यादात्‍तर लोगों को मालूम चला था। अब कबीर बेदी की चौथी बीवी परवीन दोसांज ने भी भविष्‍य में मां बनने के ल‍िए एग्‍स फ्रीजिंग का सहारा लिया है।

English summary

No stable partner, the reason behind women freezing eggs: Study

A new study states that women opt to freeze their eggs to delay childbearing not for pursuing education or for their careers but for the lack of a stable partner.
Desktop Bottom Promotion