For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुराने जमाने में फर्श पर बैठकर ही महिलाएं पकाती थी खाना, जानें कैसे इससे नानी-दादी रहती थी फिट

|

अगर आपने पुराने जमाने के घरों की रसोईयां देखी होंगी तो आपने एक चीज पर गौर क‍िया होगा क‍ि हमारी नानी-दादी के समय में रसोई में जमीन में बैठकर खाना पकाया जाता था। आजकल शहरों में तो मॉड्यूलर क‍िचन के कॉन्‍सेप्‍ट ने नीचे बैठकर खाना बनाने का तरीका खत्‍म ही कर दिया हैं। गांवों में आज भी कई जगह महिलाएं बैठकर खाना बनाती हैं, आयुर्वेद में भी बताया क‍ि नीचे बैठकर खाना पकाने से महिलाएं कई रोगों से दूर रहती थी। मॉडर्न लाइफस्टाइल ने हमारी सहूलियतों में इजाफा तो कर दिया है, लेक‍िन बदले में बीमारियां भी दे दी है। मॉड्यूलर क‍िचन की बनावट की वजह से आज महिलाओं की शरीर की बनावट बिगड़ती जा रही हैं।

बैठकर खाना बनाने के फायदे

बैठकर खाना बनाने के फायदे

पारंपरिक रसोई में महिलाएं चौक पर बैठकर खाना बनाती थीं, जिसमें अधिकतर समय उनका एक पैर क्रॉस पोजीशन में जमीन को टच करता था और दूसरा पैर वो मोड़कर अपने पेट से चिपका लेती थीं। इस पोजीशन में बैठकर खाना बनाने महिलाओं के पेट, पीठ और हिप की मसल्स पर प्रेशर पड़ता था और इससे स्‍ट्रेचिंग होती थी। महिलाओं का ज्‍यादात्तर समय सुबह के नाश्‍ते से लेकर रात का खाना बनाने तक का समय रसोई में ही न‍िकलता था। जिस वजह से वो इसी पोजीशन में रहती थीं और इस वजह से उनके पेट की स्‍ट्रेचिंग होती थी और नतीजन पेट नहीं बढ़ता था, और उन्हें लोअर बैक की तकलीफ भी नहीं होती थी। इसके अलावा वो बैठकर ही बर्तन, कपड़े, झाडू-पोंछा का काम करती थीं, जिससे उनकी अच्छी-खासी एक्सरसाइज हो जाती थी और इस वजह से शरीर में फैट ज्‍यादा नहीं बनता था।

मॉडर्न किचन के साइड इफेक्‍ट

मॉडर्न किचन के साइड इफेक्‍ट

आज कल के किचन की ऊंचाई ज्यादा होती है। लोग ज्‍यादात्तर खड़े होकर ही खाना बनाती हैं। नतीजन शोल्डर पेन, बैक पेन की समस्या होने लगती है। इसके साथ ही खड़े होकर काम करने के कारण उनका शरीर का वजन लोअर बैक और एंकल पर पड़ता है। इस वजह से पांव और एड़ियों के दर्द की शिकायत भी रहती है। किचन में बहुत देर तक खड़े रहकर काम करने से कई महिलाओं के बैक में कर्व बढ़ जाता है। यही कारण है की उनकी शरीर के शेप बिगड़ जाता है। उन्हें बैक पेन की तकलीफ होने लगती है।

खाना खाने के बाद क्यों होती है बेचैनी, जानें कारण और बचाव के तरीके । Boldsky
फॉरवर्ड बेन्डिंग पर ध्‍यान दें

फॉरवर्ड बेन्डिंग पर ध्‍यान दें

मॉड्यूलर क‍िचन की वजह से हमारी डेली एक्टिव‍िटी में काफी चैंजेज आए हैं। हम अपना अधिकतर काम खड़े होकर करते हैं और झुककर कोई काम नहीं करते हैं। शरीर में फॉरवर्ड बेन्डिंग मूवमेंट नहीं होने की वजह से जिसके कारण पेट पर प्रेशर नहीं पड़ता और पेट बढ़ने लगता है। इसलिए डेली रुटीन में हमें पद्मासन, पवनमुक्‍तासन और बटरफ्लाई जैसे योग करने चाह‍िए। ये योगासन आपके फॉरवर्ड बेन्डिंग मूवमेंट को बढ़ाते हैं और इससे शरीर की बनावट नहीं बिगड़ती हैं।

English summary

Health Benefits of Sit and Cook on the Floor According to Ayurveda in Hindi

Cooking Food: The style of cooking food effects women health sit and cook food is good for health. Know more.
Story first published: Thursday, February 24, 2022, 12:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion