For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेस्ट कैंसर, माइग्रेन, अल्जाइमर, जानें मां से स्वास्थ्य से जुड़ी और कौन सी स्थिति मिल सकती है

|

हमारी सेहत और तंदरुस्ती में जींस एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। लंदन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार इस बात की संभावना लगभग 57 प्रतिशत तक होती है कि किसी लड़की की माहवारी उस तारीख से तीन महीने के अंदर शुरू होगी जिस तारीख को उसकी मां को पहली बार माहवारी आई थी। इसलिए ये काफी हद तक सच है कि जींस एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। यहां छः स्वास्थ्य स्थितियां बताई गयी हैं जो आपको आपकी मां से विरासत में मिलती हैं।

हृदय की बीमारी

हृदय की बीमारी

यदि आपकी मां को हार्टअटैक आया हुआ है तो आपको हार्टअटैक आने की संभावना 20 प्रतिशत बढ़ जाती है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से प्राप्त अध्ययन के अनुसार यदि आपकी मां को स्ट्रोक आ चुका है तो आपको भी स्ट्रोक आने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वंशानुगत संवहनी रोग हृदय में कोरोनरी धमनी और मस्तिष्क में मस्तिष्क धमनी को प्रभावित करता है।

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन का कैंसर)

ब्रेस्ट कैंसर (स्तन का कैंसर)

वे महिलाएं जिनमें उत्परिवर्तित जींस बीआरसीए1 या बीआरसीए2 पाया जाता है उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। अधिकांश महिलाएं जिनमें यह दोषयुक्त जीन पाया जाता है उनमें कम उम्र में ही ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।

महिलाओं के लिए आवश्यक है कि वे 40 वर्ष की उम्र के बाद मेमोग्राम करवाती रहें। यदि आपके किसी भी रिश्तेदार को ब्रेस्ट कैंसर है तो आपको भी अनुवांशिक रूप से जांच करवानी चाहिए। जिन महिलाओं में स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास रहा है उन्हें कैंसर की संभावना को कम करने के लिए रोगनिरोधी मास्टेकटोमी करवानी चाहिए।

अल्जाइमर

अल्जाइमर

अल्जाइमर समुदाय ने पता लगाया कि अल्जाइमर के जींस भी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जा सकते हैं। यदि आपकी मां को अल्जाइमर है या उन्हें अल्जाइमर हुआ था तो आपको डिमेंशिया (मनोभ्रंश) होने की संभावना 30 से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

अपने वजन का ध्यान रखकर, ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रोल की नियमित तौर पर जांच करवाकर तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर आप डिमेंशिया की संभावना को 20 प्रतिशत तक घटा सकते हैं।

डिप्रेशन

डिप्रेशन

परिवार में मानसिक बीमारियां भी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जाने की परंपरा रही है। यदि आपके परिवार में डिप्रेशन का इतिहास रहा है तो आपको डिप्रेशन होने की संभावना 10 प्रतिशत तक होती है।

अच्छी नींद ले, अल्कोहल का सेवन नियंत्रित रखें और तनाव के स्तर को कंट्रोल में रखें ताकि आपको डिप्रेशन होने की संभावना कम हो जाए।

माइग्रेन

माइग्रेन

आपको यह सुनकर आश्चर्य होगा कि यदि आपकी मां को माइग्रेन है तो आपको माइग्रेन होने की संभावना 70 से 80 प्रतिशत तक होती है। सिरदर्द पैदा करने वाला यह जीन एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में जा सकता है।

कुछ आम पदार्थ जिनके कारण माइग्रेन हो सकता है उनमें कुछ संवेदनशील खाद्य पदार्थ जैसे चॉकलेट, चीज, कॉफी, खट्टे फल और रेड वाइन शामिल हैं। इसके अलावा लड़कियों को अपने मासिक धर्म के समय हार्मोन्स पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस समय उन्हें भी यह हो सकता है।

अर्ली मीनोपॉज

अर्ली मीनोपॉज

यदि आपकी मां को मीनोपॉज जल्दी आया था तो आपकी भी यह स्थिति आने की संभावना 70 से 85 प्रतिशत तक होती है। मीनोपॉज की औसत आयु 51 वर्ष है परन्तु 20 में से एक महिला में यह अवस्था 46 वर्ष की आयु के पहले ही आ जाती है।

अर्ली मीनोपॉज को किसी भी तरह रोका नहीं जा सकता, फिर भी आप डॉक्टर से मिलकर सलाह ले सकते हैं।

English summary

​Six Health Conditions You Can Inherit From Your Mother

Genetics have a huge role to play in our health and well-being. Here are six health conditions that you can inherit from mother.
Story first published: Monday, December 9, 2019, 12:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion