For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में रखना है एक्‍वेरियम, पर कहां?

|

Aquarium
आजकल घरों में एक्‍ेवेरियम रखने का चलन बहुत तेज़ी से फैल गया है। हो भी क्‍यों न, रंग-बिरंगी मछलियों से भरा हुआ एक्‍वेरियम न केवल घर के माहौल को खुशगवार बनाती है बल्कि इनको रखने से घर में सुख-शांति भी रहती है। अगर आप भी अपने घर में एक एक्‍वेरियम रखना चाहते हैं और यह निश्‍चय नहीं कर पा रहे हैं कि वह घर के कौन से कोने में रखा जाए तो हमारा यह लेख पढ़े-

घर में एक्वेरियम रखने का स्थान-

1. लिविंग रुम में चतुर्भुज आकार का अक्वेरियम-
चतुर्भुज आकार का अक्वेरियम जिसमें उपर की तरफ के अलावा हर तरफ ग्लास होते हैं। अगर आप इसकी देख रेख ढंग से कर सकें तो ये घर में रखने के लिये काफी अच्छी हो सकती है। इसे आप लिविंग रुम के अलावा भोजन कक्ष में भी रख सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि ये अच्छी तरह से प्रकाशित हो और बुनियादी सहायक सामग्रियों से भरा हुआ हो वर्ना ये काफी साधारण लग सकती है।

2. दीवार पर लगने वाला अक्वेरियम-
इस प्रकार का अक्वेरियम किसी भी आकार का हो सकता है क्योंकि ये दीवार पर लगाया जाता है। अगर आप अपना घर बना रहे हैं तो आप दीवार पर एक खोखला छेद छोड़ सकते हैं। बाद में उपयुक्त रुप से भरकर उसे अक्वेरियम का रुप दिया जा सकता है। अगर आपने छेद नहीं करवाया है तो आप दिवार पर कैबिनेट की जगह का इस्तमाल अक्वेरियम बनाने के लिये कर सकते हैं। ये निकास या लिविंग रुम में सबसे अच्छा लगता हैं।

3. सीढ़ीयों के अंतर्निहित बना अक्वेरियम-
यह एक विशेष प्रकार का दीवार पर लगने वाला अक्वेरियम है। घर में सीढ़ीयों के नीचें की तरफ खाली जगह होती है जिसका उपयोग अक्वेरियम बनाने के लिये किया जा सकता है।

4. बेडरुम में रखा मछली वाला प्याला-
ऐसा माना जाता है कि अगर दम्पति के बिस्तर के बगल में दो गोल्डफिश रखी जायें तो उनके भाग्य में बढहोतरी होती है। इसीलिये इसे अपने बेड की साईड टेबल पर रखने से आपकी जिंदगी में मधुर प्रेम सम्बंध और पॉजि़टिवीटी बनी रहेगी.

5. साईड टेबल पर रखा मछली वाला प्याला-
मछली वाला प्याला काफी लुभावना लगता है, वो एक हो या फिर दो। जब आपके पास गोल्डफिश या पिरान्हा जैसी एक्सक्लूसिव मछली हो तो उसे सही जगह पर रखना आपकी ज़रुरत बन जाती है। इसे आप ड्राइंगरुम या डिनर टेबल पर सेंटरपीस की तरह भी इस्तमाल कर सकते हैं।

6. कार्नर में रखा जाने वाला अक्वेरियम-
जैसा कि नाम से स्पश्ट है कार्नर अक्वेरियम को कमरे के कोने में रखा जा सकता है। किसी भी कोने वाले कैबिनेट के उपरी हिस्से या किसी सजावटी ढांचे को इस्तमाल में लाकर ये अक्वेरियम बनाया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा मकसद है कोने को कलात्मक ढंग से ढंकना

घर को सजाने के लिए इन सुझावों को ध्यान में रख कर घर में मछली टैंक का नवीन इस्तेमाल करें।

English summary

Aquarium Place At Home | Home Decor | एक्वेरियम | घर की साज सज्‍जा

Aquarium at homes are like life to it. According to Feng Shui it attract the energy of wealth and abundance. A neatly maintained aquarium will certainly add to the aesthetic appearance of well-furnished drawing rooms at homes.
Story first published: Wednesday, February 15, 2012, 10:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion