For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

क्रिसमस ट्री सजाने के बेहतरीन तरीके

|

क्रिसमस पर बच्‍चों को क्रिसमस ट्री सजाने का बहुत शौक होता है। बिना एक खूबसूरत क्रिसमस ट्री के हम कभी भी क्रिसमस पर्व की कल्‍पना भी नहीं कर सकते। इस साल हम आपको बताएंगे कि अपने क्रिसमस ट्री को किस तरह से सुंदर-सुंदर लाइट्स और सामानों से सजाया जा सकता है। वैसे तो बाजार में आपको हर आकार और डिजाइन के क्रिसमस ट्री मिल जी जाएंगे पर जो बात अपने हाथों से सजाए हुए क्रिसमस ट्री की होती है वह और कहीं नहीं।

अगर आप ट्री के ऊपर लाईटिंग करते हैं तो यह आपके पेड़ को और खूबसूरत बना देगा। इसके अलावा आप अपने घरों को सुंदर-सुंदर कैंडिल से भी सजा सकते है। चमकीले पेपर्स के स्टार से भी आप अपने घरों को सुंदर बना सकते हैं।

Decorating The Christmas Tree: Tip

क्रिसमस ट्री सजाने के बेहतरीन तरीके

1 लाईटिंग- क्रिस्‍मस ट्री पर रंग-बिरंगी लाइट्स ना लगें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस साल आप नीऑन लाइट्स खरीद सकते हैं। इससे आपका ट्री ब्राइट और खूबसूरत लगेगा।

2. ऑर्नमन्ट्स- क्रिसमस ट्री पर आभूषण सजाने का बड़ा महत्‍व होता है। आज कल बाजार में कांच के ऑर्नमन्‍ट्स यानी की आभूषण मिल रहे हैं। आप इनके प्रयोग से अपने क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं।

3. रूई- रूई को बरफ बना कर क्रिसमस ट्री की पत्‍तियों पर बिछा सकते हैं।

4. उपहार- क्रिसमस ट्री के आस पास आपको कुछ गिफ्ट्स सजाने होंगे। आप चाहें तो नकली उपहार रख सकते हैं या फिर कुछ असली के गिफ्ट्स रख सकते हैं। बच्‍चों को क्रिसमस ट्री के पास रखे हुए गिफ्ट्स बड़ा ही लुभाते हैं।

5. कुछ पारंपरिक- हर साल आपको कुछ पारंपरिक चीजे़ पेड़ के पास रखना चाहिये। आप चाहें तो पेड़ के पास प्रभु ईशु और मां मेरी की मूर्ती रख सकते हैं। साथ ही आप छोटे से सांताक्‍लाज भी रख सकते हैं।

6. हाथों से कीजिये सजावट- अगर आपके बच्‍चों को पेटिंग या कुछ-न-कुछ हाथों से बनाने की कला आती है तो, आप उन्‍हें बोल कर सजावट के लिये कह सकते हैं। वे चमकीले पेपर्स से सितारे आदि बना सकते हैं

English summary

Decorating The Christmas Tree: Tip

Decorating the Christmas tree with some of these tips Boldsky has shared with you, will only help to make this symbol of Christmas all the more special for you and the family. Decorating the Christmas Tree will also add to the festive season and thus bring in the joyous feeling of Christmas.
Desktop Bottom Promotion