For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बाथरूम में प्रकाश के लिए 7 युक्तियाँ

By Super
|

हमारे घर में बाथरूम ऐसा स्थान होता है जिसका उपयोग हम दिन भर करते रहते हैं। जब हम बाथरूम में होते हैं तो वह समय हमारा निजी समय होता है जहाँ हम स्वयं को स्वच्छ और तरोताज़ा करते हैं। इसे सुंदर और आरामदायक बनाने के साथ साथ हमें इसे स्वच्छ और सुरक्षित भी बनाना चाहिए। बाथरूम की सुरक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना चाहिए जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों को पानी से दूर रखना, ज़मीन को सूखा रखना, पकड़ने के लिए बार लगाना, नॉन स्लिपरी (न फिसलने वाली) मैट बिछाना तथा प्रकाश की अच्छी तरह व्यवस्था करना।

इन ट्रिक्‍स से बनाएं अपने बाथरूम को जोरदार

सही है, जो बातें हमने बताई हैं वो निश्चित ही महत्वपूर्ण हैं परन्तु हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि बाथरूम में प्रकाश अच्छी तरह से हो। आप ऐसा बाथरूम पसंद नहीं करेंगे जहाँ अँधेरा हो। यह बात आपके लिए भी असुरक्षित होगी कि आप बिना देखें ही उस स्थान पर चले जाएँ जहाँ आप जा रहे हैं। इसके अलावा उचित प्रकाश से बाथरूम अधिक आरामदायक लगता है। अत: आज हम आपको बताएँगे कि आप बाथरूम में लाईट की व्यवस्था किस तरह करनी चाहिए।

1. टास्क लाइटिंग लगायें

1. टास्क लाइटिंग लगायें

वैनिटी तथा शॉवर के ऊपर टास्क लाइटिंग लगवाएं। परन्तु यदि बाथरूम छोटा है तो दो टास्क लाईट लगाने की आवश्यकता नहीं है यदि एक ही लाईट से पूरे बाथरूम में अच्छी तरह प्रकाश हो रहा हो। टास्क लाइटिंग से आपको यह जानने में सहायता मिलती है कि आप कहाँ जा रहे हैं तथा आप स्वयं का ध्यान भी रख सकते हैं।

2. मिरर (दर्पण) के ऊपर टास्क लाईट न लगायें

2. मिरर (दर्पण) के ऊपर टास्क लाईट न लगायें

मिरर के ऊपर लाईट लगाने से आपके चेहरे पर परछाई आती है। यह लाईट मेकअप और शेविंग करने के लिए सहायक नहीं होती। लाईट बहुत अधिक अंदर की और धंसी हुई नहीं होना चाहिए। मिरर के ऊपर लाईट लगाने के स्थान पर उसे मिरर के एक और लगायें ताकि आपके चेहरे पर समान रूप से प्रकाश आ सके। यदि आपके वैनिटी का डिज़ाइन और साईज़ इस बात की अनुमति नहीं देता तो आप मिरर पर प्रकाश बढ़ा सकते हैं।

3. टास्क लाईट वॉट

3. टास्क लाईट वॉट

गेस्ट बाथरूम तथा मास्टर बाथरूम के लिए 75-100 वॉट क्षमता के बल्ब का उपयोग करें। यदि आप कॉम्पेक्ट फ्लोरोसेंट का उपयोग करते हैं तो 24-26 वॉट क्षमता का उपयोग करें तथा एलईडी के लिए 20-25 वॉट क्षमता का उपयोग करें। आप डिमर्स का उपयोग भी कर सकते हैं ताकि सुबह के समय आप लाईट को एडजस्ट कर सकें। पाख़ाने के लिए 45 वॉट क्षमता का उपयोग करें।

4. आसपास के परिवेश के प्रकाश स्त्रोत का उपयोग करें

4. आसपास के परिवेश के प्रकाश स्त्रोत का उपयोग करें

आसपास के वातावरण के प्रकाश का उपयोग प्रकाश के प्राकृतिक स्त्रोत की तरह किया जा सकता है। यदि बाथरूम की छत ऊंची है, कोव डिज़ाइन (खोह वाला डिज़ाइन) या केंटीलीवर डिज़ाइन है तो आप पारदर्शी शेड की लटकाने वाली लाइट्स का उपयोग करके आप परिवेश की लाईट का उपयोग कर सकते हैं। लटकने वाली लाइट्स या झूमरों के अलावा आप कोव लाइटिंग का उपयोग भी कर सकते हैं जो कमरे को एक सॉफ्ट टच भी देता है।

5. एक्सेंट लाइटिंग लगाना न भूलें

5. एक्सेंट लाइटिंग लगाना न भूलें

एक्सेंट लाईट लगाकर आप अपने बाथरूम में अधिक नाटकीयता ला सकते हैं। आप एक छोटा धंसा हुआ लाईट लगा सकते हैं जो किसी दिशा को या किसी कलाकृति को दर्शा रहा हो। इस लाईट को लगभग 35 डिग्री के कोण पर शॉवर पर रखें जिससे आपके बाथरूम में चमक आएगी तथा आपके बाथरूम की टाइल्स भी प्रकाशित होंगी।

6. डेकोरेटिव (सजावटी) लाइटिंग लगायें

6. डेकोरेटिव (सजावटी) लाइटिंग लगायें

आप अपनी लाइटिंग का दुहेरा उपयोग कर सकते हैं। यदि आप सुंदर लाइट्स का उपयोग करते हैं तो इससे आपके बाथरूम की शोभा भी बढ़ती है। परन्तु आप सिर्फ सजावट के लिए भी लाईट लगा सकते हैं। दीवार की लाईट या झूमर इसके लिए अच्छा रहेगा।

7. डिमर्स लगायें

7. डिमर्स लगायें

अच्छा होगा यदि आप लाईट को नियंत्रित कर सकें। बाथरूम में लगी हुई लाइट्स के प्रकाश को नियंत्रित करने के लिए डिमर्स लगायें। इन डिमर्स की सहायता से आप किसी भी स्थान का मूड भी बदल सकते हैं। मुझे पता है कि आप सोच रहे हैं कि डिमर्स केवल बेडरूम या लिविंग रूम के लिए ही उपयोगी हैं परन्तु इनका उपयोग बाथरूम में भी किया जा सकता है।

English summary

7 Tips on How to Light a Bathroom

The bathroom is a place in our homes that we get to use all day. We have a private time while in there as we clean and refresh ourselves. Aside from decorating it to have a nice comfortable aura, we also make sure that it is clean and safe.
Desktop Bottom Promotion