For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने बाथरूम को नया लुक देने के नए तरीके

By Super
|

हर किसी की चाहत होती है एक साफ और शानदार बाथरूम| थोड़ा सा बदलाव करके आप अपने बाथरूम को नया लुक दे सकते हैं| जहाँ तक घर की मरम्मत का सवाल है जो दूसरी महत्वपूर्ण चीज है वो है प्लंबिंग| यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका घर कितना पुराना है, आपकी प्लंबिंग एकदम बढ़िया और रुकावट रहित होनी चाहिए| अनेक नई तकनीकों के साथ बहुत सी बाथरूम फिटिंग्स उपलब्ध हैं जिन्हे आप बाथरूम के डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको यह निश्चित करना है कि जो स्टाइल आप सेलेक्ट कर रहें हैं वह आपको पसंद है साथ ही आपके बजट में हैं|

घर और बगीचे के सामानों पर पाएं 70% तक की भारी छूट

आपके बाथरूम को नया लुक प्रदान करने के कई अच्छे तरीके हैं| इन तरीकों के साथ काम खर्च में ही आप अपने बाथरूम को एक नया लुक प्रदान कर सकते हैं|

Tips To Remodel Your Bathroom

एक लिस्ट बनायें
अपने बाथरूम को रेनोवेट करने के मद्देनजर आप पहले लिस्ट बनायें कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं| लेकिन ध्यान रहे कि कहीं अपने पागलपन में आप बाथरूम को ख़राब ना कर लें| अपने कांट्रेक्टर से बात करें कि चीजों को पहुँचने में कितना समय लगेगा और इसके अनुसार अपना कार्य शुरू करें|

सभी विकल्पों पर ध्यान दें
अपना दिमाग खुला रखें और बाथरूम को सजाने में थोड़ा समय लें| इंटरनेट से भी कुछ आइडियाज लें और जो आपको सूट करता हो उसे चुनें| यह बाथरूम को नया लुक देने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है|

शावर स्टोरेज
यह हर बाथरूम की जरूरत है| बाथिंग एरिया में सिरेमिक टाइल शेल्विंग इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है| दूसरा विकल्प है कि आप इन-बिल्ट शेल्विंग इस्तेमाल करें इससे जगह भी बचेगी और नहाते समय आवश्यक चीजें आप आसानी से ले पाएंगे| साथ ही यह नया भी लगेगा|

अंडर लेमेंट
पुराने बाथरूम्स में अंडर लेमेन्ट्स में पानी बेकार होता है खास तौर पर टॉयलेट के पास| अपने बाथरूम को रेनोवेट करने का एक तरीका है कि जब आप टाइल्स हटायें तो अंडर लेमेन्ट्स को भी हटा दें| इसमें सीमेंट की परत नई लगेगी। यह थोड़ा अतिरित खर्च होगा लेकिन यह नया और अच्छा होगा|

लाइटिंग
अगर आपका बाथरूम मॉडर्न हैं और लाइट्स पुराने स्टाइल की है तो यह अजीब लगेगा| कुछ नई लाइट्स लगाएं इससे बाथरूम अच्छा और न्यू लुकिंग लगेगा| यदि आपको वायरिंग भी बदलनी है तो थोड़ा जल्दी प्लान करें|

English summary

Tips To Remodel Your Bathroom

There are a few tips to remodel your bathroom. With these tips, you can be sure to remodel your bathroom with a new look without spending too much money.
Desktop Bottom Promotion