For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेडरूम में कैसे करें फेंग शुई का प्रयोग

|

फेंग शुई टिप्‍स एक चाइनीज फिलास्‍फी सिस्‍टम से निकली हुई चीज़ है, जो कि ठीक वास्‍तु की ही तरह होती है। फेंग शुई जिंदगी में शांति भरती है इसलिये अगर आप फेंग शुई टिप्‍स को बेडरूम में अपनाएंगी तो आपको अच्‍छी नींद भी आएगी और घर में शांति भी बनी रहेगी। पर क्‍या आपको पता है कि बेडरूम में फेंगशुई का कैसे प्रयोग कर सकती हैं।

फेंगशुई का प्रयोग करना बिल्‍कुल भी कठिन नहीं है और इसे करने में काफी मजा भी आता है। आइये जानते हैं बेडरूम के लिये फेंग शुई टिप्‍स।

How To Feng Shui Your Bedroom

बिजली के आइटम ना रखें
अपन बेड रूम से सभी बिजली के आइटम हटा दें, चाहे वह टीवी, कंप्‍यूटर, लैपटॉप या कोई अन्‍य वस्‍तु ही क्‍यूं ना हो। यह एनर्जी को ब्‍लॉक करते हैं। इन्‍हें रखने से आपके मन का सुकून खतम होता है।

bed

बेड रखने की दिशा
अगर बेड को दिवार के नजदीक सटा कर रख रहे हैं तो यह जरुर देख लें कि सिर के पीछे की दीवार काफी मजबूत हो। आपका सिर ना तो दीवार के कोने में हो और ना ही किसी अल्‍मारी के पीछे। इसके साथ ही सोते समय आपके पैर भी दीवार की ओर नहीं होने चाहिये। यह मृत्‍यु के समय की स्थिति होती है इसलिये कभी भी ऐसे ना सोएं।

colour

बेड रूम के रंग
अपने बेड रूम को रंगों से भर दीजिये। मिट्टी से मिलते हुए रंग जैसे, चॉकलेट ब्राउन और सैंड कलर्स आदि अच्‍छे रंग है। अगर आप थोड़ा रॉमांटिक टच देना चाहती हैं तो, पिंक, रेड, मैजेंटा, लेवेंडर या कोरल ऑरेंज रंग का चुनाव भी अच्‍छा है।

mirror

आइना
रूम में ऐसा आइना लगाइये जिसमें आपका पूरा शरीर दिखे। अगर शीशा बेड के किनारे लगाया गया है और आप उसमें नहीं दिखाई दे रहे हैं तो कोई बात नहीं है। अगर आप बेड पर हैं और शीशे में साफ दिखाई दे रहा है , तो सोने से पहले उस शीशे को पूरा ढंक दें।

English summary

How To Feng Shui Your Bedroom

Feng shui also helps in bringing peace in your bedroom. If you do not have proper sleep just because it is too cluttered, then you might want to feng shui your bedroom. But do you know how to feng shui your bedroom?
Story first published: Thursday, January 8, 2015, 19:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion