For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 10 चीजों से करें दिवाली में घर की सजावट, घर को बनाएं सबसे अलग

By salman khan
|

दिवाली आते ही सबसे पहले शुरु होती है घर की साफ-सफाई और सफाई के बाद नंबर आता है घर की सजावट काअगर आप अपने घर के वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुकी हैं तो इस दिवाली अपने घर को दीजिए एक ट्रडिशनल न्यू लुक। दिवाली को कुछ ही दिन बाकी हैं। पूरे देश में उत्साह का माहौल है।

इस दीवाली खुशियों को दोगुनी कर देंगें रंगोली के ये डिज़ाइनइस दीवाली खुशियों को दोगुनी कर देंगें रंगोली के ये डिज़ाइन

इंटीरियर को बदलने के लिए मार्केट में कुछ नए प्रोडक्ट्स आए हैं। इनमें क्रिस्टल, मल्टी कलर्ड स्टोन, पर्ल वर्क आदि चलन में हैं। आज हम आपको दिवाली के मौके पर घर को कैसे सजाएं, किस तरह की लाइट लगाएं, इन चीज़ों के बारे में बताएंगे। तो चलिए जानें, इस दिवाली कैसे करे घर रोशन और क्या है ट्रेंड में।

दीपावली पर घर की सजावट करनेे के आसान टिप्‍सदीपावली पर घर की सजावट करनेे के आसान टिप्‍स

इस दिन की सबसे ज्यादा खास बात ये होती है कि आपका घर कितना अच्छा सजा हुआ है। आपको अपने घर के लिए सजावट का सामान भी अच्छा है लाना चाहिए। आइए जानते है कि वो कौन से तरीके है जिनको अपनाकर आप अपना घर दिवाली में सजा सकते है।

फूलों से सजावट

फूलों से सजावट

घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाएं आप एक या दो लड़ियों को घर के दरवाजे पर लगा दें। इससे आपके घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी।

रंगोली

रंगोली

घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से घर तो सुंदर लगता ही है, आने वाले मेहमान भी इसे देखकर बेहद खुश हो जाएंगे। वैसे तो आप पारंपरिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल कर अपने हाथों से रंगोली बना सकती हैं। लेकिन अगर आप ये नहीं कर सकतीं तो बाजार में एक से बढ़कर एक रेडीमेड रंगोली भी मौजूद है जिनका आप इस्तेमाल कर सकती हैं। एंट्रेंस के साथ ही लिविंग रूम के सेंटर में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ायी जा सकती है।

कार्नर को दीए से सजाएं

कार्नर को दीए से सजाएं

ये तो आप भी मानेंगी कि सिर्फ घर की लाइटें बदल देने से ही घर का पूरा लुक चेंज हो जाता है। और इसमें दिए अहम रोल अदा करते हैं। ऐसे में इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें। और घर के हर एक कार्नर को दीए से सजाएं।

तोरण और कंदील

तोरण और कंदील

घर के मुख्य द्वार के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं। इसके लिए आप पारंपरिक पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर बाजार में मिलने वाले डिजाइनर तोरण का भी इसके साथ ही घर के मेन हौल को सजाने के लिए कंदील का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैंडल डेकोरेशन

कैंडल डेकोरेशन

आजकल तो बजार में कई तरह की कैंडल मिल जाती है। आप उससे घर को डिफरेंट और सिंपल लुक दे सकती हैं। इन कैंडल को आप खिड़की और छतों पर सजा सकती हैं।

टी लाइट्स का करें इस्तेमाल

टी लाइट्स का करें इस्तेमाल

रंगीन कांच के कंटेनर में टी लाइट्स रखकर उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे किसी के इनसे टकराने का खतरा भी नहीं रहेगा और ये घर को बेहद सुंदर लुक भी देंगे।

ऐसे सजाएं प्रवेश द्वार

ऐसे सजाएं प्रवेश द्वार

दीपावली पर रंगोली तो बनती ही है। हर बार फूलों या रंगों की रंगोली से अगर बोर हो चुके हैं तो इस बार क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली बना कर देखें। ये बिल्कुल अलग दिखेगी। मार्केट में रेडीमेड रंगोलियां भी उपलब्ध हैं। वैसे, चाहें तो घर पर खुद भी बना सकते हैं। इसमें दीपक और गणेश जी की मूर्ति सजा सकते हैं।

पेपर लालटेन

पेपर लालटेन

दिवाली में कई तरह के सामान मार्कट में मिलते है। इन्ही में से एक है पेपर लालटेन। पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजाएं। ये दिखने में तो खूबसूरत होती ही है साथ ही घर में रौशनी भी बिखेरती है।

फ्लोटिंग मोमबत्ती़

फ्लोटिंग मोमबत्ती़

आपके पास एक और बेहतरीन ऑप्शन है आप चाहें तो इस दिवाली में फ्लोटिंग मोमबत्ती का भी सहारा ले सकती है ये आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देगी।

इलेक्ट्रिक लाइट्स

इलेक्ट्रिक लाइट्स

इलेक्ट्रिक लाइट्स आजकल मार्केट में उपलब्ध है। इन लाइट्स से आप अपने घर की सजावट कर सकते है। इन लाइट्स में आपको कई सारी वैराइटी भी मिल जाएगी जिनसे आपका घर चमक जाएगा

English summary

10 tips to decorate home on this diwali

First of all, when Diwali comes first, after cleaning and cleaning the house, the number comes home decoration. If you are bored with the old old look of your house, then give this Diwali to your house a Traditional New Look.
Desktop Bottom Promotion