For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन 7 उपायों से मिनटों में चमकेगा आपका किचन

महिलाओं का अधिकतर समय अपने किचन को बेहतर बनाने और उसकी साज-सज्जा में बीतता है। किचन को सजाने में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें होम डेकोर की चीजें इस्तेमाल ना करें।

By Gauri Shankar Sharma
|

महिलाओं का अधिकतर समय अपने किचन को बेहतर बनाने और उसकी साज-सज्जा में बीतता है। किचन को सजाने में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें होम डेकोर की चीजें इस्तेमाल ना करें।

Swiggy Food Coupon Code: get Upto 20% Off on your Orders

इसके बजाय, किचन से जुड़ी चीजों को ही किचन के डेकोरेशन में इस्तेमाल करें। यह गलत धारणा है कि किचन को अनूठी बनाने के लिए महंगे आइटम्स इस्तेमाल करना ज़रूरी है।

बंद नाली को खोलने का प्राकृतिक तरीकाबंद नाली को खोलने का प्राकृतिक तरीका

कुछ देर लगाएँ और एक परफेक्ट किचन बनाने के लिए कुछ इनोवेटिव करें। अपने किचन को कैसे चमकाएँ इसके लिए हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे। इनका इस्तेमाल निश्चित ही आपके किचन को बदल कर रख देगा।

1. अनूठे कप और प्यालों का इस्तेमाल

1. अनूठे कप और प्यालों का इस्तेमाल

किचन में विजिटर्स का ध्यान सबसे ज्यादा किचन वेयर्स पर जाता है जैसे कि कप, प्याले, सौसर और प्लेट्स आदि। सामान्य डिज़ाइन के बजाय इनकी कुछ अनूठी डिज़ाइन लेकर आए और लोगों का ध्यान आकर्षित करें। यदि आपको आस-पास की दुकान पर ये नहीं मिलते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदें।

2. स्टोरेज कंटेनर्स

2. स्टोरेज कंटेनर्स

ऐसे जार इस्तेमाल ना करें जो कि अन्य चीजों के साथ आते हैं। अलग-अलग आकार और डिज़ाइन के जार काम में लें। इससे किचन ज्यादा व्यस्थित और जचा हुआ लगेगा। स्पाइस जार इसका शानदार उदाहरण हैं।

3. डिज़ाइनर डिनर सेट्स

3. डिज़ाइनर डिनर सेट्स

किचन को सजाने में डिज़ाइनर डिनर सेट्स को नकारा नहीं जा सकता है। ब्रांडेड कंपनियों के सेट इस्तेमाल करें। यदि आपकी किचन का कोई विशेष कलर थीम नहीं है तो दीवारों के कलर से विपरीत कलर के सेट्स लें। इन्हें बेहतरीन तरीके से जमाएँ।

4. एक थीम बनाएँ

4. एक थीम बनाएँ

हर अच्छी लगने वाली चीज खरीदने के बजाय कोई थीम निर्धारित करें और उस थीम और कलर के अनुसार चीजें खरीदें। इससे कम समय में ही आपका किचन अच्छा लगने लगेगा। अपने किचन को चमकाने का या एक रचनात्मक तरीका है।

5. एक शो पीस रखें

5. एक शो पीस रखें

अपने किचन को आर्ट गैलरी ना बनाएँ, इसके बजाय, आप एक ऐसा सजावटी आइटम रख सकती हैं जो कि आने वालों की नज़रों को भा जाये। महंगी चीजों की कोई आवश्यकता नहीं है। एक फूलदान ही इस काम के लिए काफी है।

6. दीवारों का कलर

6. दीवारों का कलर

आपका किचन लाइट कलर से ज्यादा आकर्षक लगेगा। इससे जगह ज्यादा लगेगी। यदि आपको लगता है कि दीवारें जल्दी गंदी हो रही हैं तो वाशेबल पेंट इस्तेमाल करें। यदि आपकी कोई कलर थीम है तो इसके अनुसार प्लान करें।

7. फर्नीचर और अलमारियाँ

7. फर्नीचर और अलमारियाँ

किचन का फर्नीचर और अलमारियाँ खरीदने से पहले थोड़ी रिसर्च करें। आपके किचन के अनुसार जो सूट करे वो खरीदें। अलमारी या सन्दूक जो आप खरीदें उसमें सामान रखने की पूरी जगह हो, ताकि किचन बिखरा सा ना लगे। ये किचन को चमकाने का एक क्रिएटिव आइडिया है।

Read more about: kitchen किचन
English summary

7 Creative Ideas To Brighten Up Your Kitchen

Take a look at the creative ideas to brighten up your kitchen. These are the simple tricks to light up your kitchen.
Desktop Bottom Promotion