For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम बजट में करनी है क्रिसमस की सजावट, तो यह हैं अफोर्डेबल लाइटिंग ऑप्शन्स

|

क्रिसमस बस आने को ही है और हम सभी अभी से इसकी तैयारियों में जुट चुके हैं। आमतौर पर, क्रिसमस पर क्रिसमस से लेकर पूरे घर को सजाया जाता है। क्रिसमस डेकोरेशन में एक अहम् रोल होता है लाइटिंग का। आप भी क्रिससम लाइटिंग के लिए अगर कुछ बेहतरीन व अफोर्डेबल ऑप्शन की तलाश में हैं तो ऐसे में एक बार यह लेख अवश्य पढ़ें। आज इस लेख में हम आपको क्रिसमस पर अफोर्डेबल लाइटिंग के कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं-

स्नोफ्लेक्स लाइट Snowflakes Light

स्नोफ्लेक्स लाइट Snowflakes Light

अगर आप अपने घर में एक क्रिसमस फील एड करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको स्नोफ्लेक लाइट्स में इनवेस्ट करना चाहिए। इन लाइटिंग को आप सिर्फ क्रिसमस ट्री के उपर ही नहीं, बल्कि बालकनियों से लेकर गार्डन, कैफे और अन्य एरिया को भी डेकोरेट कर सकते हैं। स्नोफ्लेक्स लाइट करीबन चार मीटर लंबी होती है।

ब्लॉसम फ्लावर स्ट्रिंग लाइट्स Blossom Flower String Lights

ब्लॉसम फ्लावर स्ट्रिंग लाइट्स Blossom Flower String Lights

फूलों का अपना एक अलग ही चार्म होता है, वह आपके घर में एक फ्रेशनेस लेकर आता है। लेकिन अगर लाइटिंग में भी फ्लावर एसेंट को शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप फ्लावर स्ट्रिंग लाइट्स में इनवेस्ट करें। यह एक फेयरी लाइट्स की तरह नजर आती हैं और आपके घर को बेहद ही खूबसूरती के साथ रोशन करती हैं। इसमें ब्लॉसम फ्लावर का आकार लगभग 3 सेमी होता है जिसमें 16 टुकड़े तार में होते हैं।

स्टार लाइट्सStar Curtain Lights

स्टार लाइट्सStar Curtain Lights

स्टार लाइट्स पिछले कुछ समय से काफी पसंद की जा रही हैं और आप भी इसे अपने क्रिसमस डेकोर का हिस्सा बेहद आसानी से बना सकते हैं। ये स्टार लाइट्स 8 अलग-अलग लाइटिंग मोड्स के साथ आती हैं, जिनमें कॉम्बिनेशन, इन वेव्स, सीक्वेंशियल, स्लो-ग्लो, चेजिंग या फ्लैश, स्लो फेड, ट्विंकल या फ्लैश और स्टेबल ऑन शामिल हैं। अपनी पसंद के मोड चुनने के लिए आप एडॉप्टर के निचले बटन को दबा सकते हैं और बस आपका घर बेहद ही खूबसूरती के साथ रोशन होगा।

क्रिस्टल बबल फेयरी लाइट्स Crystal Bubble Fairy Lights

क्रिस्टल बबल फेयरी लाइट्स Crystal Bubble Fairy Lights

अगर आप क्रिसमस में एक स्टेटमेंट तरीके से लाइटिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में क्रिस्टल बबल फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल करें। यह आपके घर को एक रॉयल लुक देते हैं। घर के अलावा ऑफिस व रेस्तरां में इस तरह की लाइटिंग काफी अच्छी लगती है।

वुडन हाउस स्ट्रिंग लाइट्स Wooden House String Lights,

वुडन हाउस स्ट्रिंग लाइट्स Wooden House String Lights,

इस स्ट्रिंग लाइट में 10 घरों की एक लाइन है, जो देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगती है। अगर आप एनर्जी सेविंग करते हुए क्रिसमस पर लाइटिंग करना चाहते हैं तो ऐसे में वुडन हाउस स्ट्रिंग लाइट्स का इस्तेमाल करें। इन लाइट्स का इस्तेमाल करने से काफी कम ऊर्जा की खपत होती है। आप इसे आसानी से हैंग कर सकते हैं या फिर क्रिसमस ट्री के चारों ओर या फिर गार्डन एरिया में इस लाइट्स का इस्तेमाल करें।

फेयरी स्ट्रिंग लाइट्स

फेयरी स्ट्रिंग लाइट्स

ये छोटे माइक्रो मिनी-एलईडी बैटरी द्वारा चलती हैं। इसमें एक तार में कई बहुत छोटे एलईडी बल्ब लगे होते हैं। आप इन्हें क्रिसमस ट्री के चारों ओर रैप कर सकते हैं या फिर मैसन जार में भी इसे रखकर अपने घर को सजा सकते हैं।

English summary

Affordable Lights To Decorate Your Home On Christmas In Hindi

Here we are talking about some affordable lighting option you can explore on christmas. Have a look.
Story first published: Monday, December 13, 2021, 17:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion