For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में चाहिए अधिक धूप, तो यह होम डेकोर ट्रिक्स आएंगे आपके काम

|

घर में नेचुरल लाइटिंग हमेशा आर्टिफिशियल लाइटिंग से बेहतर होती है। यह ना केवल आपके कमरे को एक बिग और ब्यूटीफुल लुक देता है, बल्कि सेरोटोनिन लेवल को बढ़ाता है, जिससे आपका फील गुड होता है। इतना ही नहीं, यह आपके घर की बिजली की भी बचत करता है। खासतौर से, विंटर के मौसम में जब हम खुद को घर में ही बंद रखते हैं तो ऐसे में घर में काफी अंधेरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप विंटर में अपने होम डेकोर में कुछ बदलाव करें ताकि घर के सूरज की रोशनी और नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाया जा सके। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ होम डेकोर आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

ग्लॉस विंडो का लें सहारा

ग्लॉस विंडो का लें सहारा

अगर आप विंटर में नेचुरल लाइटिंग और सूरज की रोशनी की व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कोशिश करें कि चारों वॉल्स में से किसी एक वॉल को ग्लास विंडो से स्विच करें। यह ना केवल आपके घर को अधिक स्पेशियस दिखाएगा, बल्कि इससे आपके घर में अधिक सूरज की रोशनी भी आएगी।

लाइट कलर्स का इस्तेमाल

लाइट कलर्स का इस्तेमाल

व्हाइट कलर से लेकर सॉफ्ट शेड्स का इस्तेमाल करना घर में नेचुरल लाइटिंग को बढ़ाने का एक बेहतर तरीका है। सफेद रंग ना केवल उस जगह को अधिक ब्राइटर महसूस कराएगा क्योंकि यह नेचुरल लाइट को अवशोषित करने के बजाय उसे कमरे में एंटर करने देता है। हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि आप दीवारों पर शानदार सफेद पेंट का उपयोग करने से बचें क्योंकि यह एक जगह को ठंडा महसूस करा सकता है। इसकी जगह, एक ऑफ-व्हाइट शेड अधिक गर्म प्रभाव पैदा करेगा। साथ ही, सैटन फिनिश वाला पेंट चुनने से मैट पेंट की तुलना में प्रकाश को अधिक रिफलेक्ट करने में मदद मिलेगी।

ग्रीनरी पर दें ध्यान

ग्रीनरी पर दें ध्यान

आपके घर के बाहर की हरियाली का भी आपके घर में आने वाली नेचुरल लाइटिंग पर असर पड़ता है। इसलिए, अगर आप अधिक लाइटिंग चाहते हैं तो ऐसे में थोड़ा ध्यान अपने बगीचे पर भी दें। अपने दरवाजों और खिड़कियों के आसपास उगने वाले किसी भी पेड़, झाड़ियों या पौधों को ट्रिम करें, ताकि घर में नेचुरल लाइटिंग आ सके।

लाइट कलर फर्नीचर

लाइट कलर फर्नीचर

जहां भी संभव हो, डार्क कलर के फर्नीचर और एक्सेसरीज की जगह आप लाइट कलर के फर्नीचर का इस्तेमाल करें, खासकर यदि वे खिड़कियों और दरवाजों से लाइट को ब्लॉक कर रहे हों। साथ ही खिड़की और दरवाजे पर लगे ब्लाइंड्स और पर्दों पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि हैवी और डार्क कलर विंडो ट्रीटमेंट आपके घर में लाइट को आने से रोक सकते हैं।

स्काईलाइट्स का करें इस्तेमाल

स्काईलाइट्स का करें इस्तेमाल

स्काईलाइट्स नेचुरल लाइट को घर में खींचने का एक आश्चर्यजनक प्रभावी तरीका है। वास्तव में, स्काईलाइट्स को छत के लिए खिड़कियां भी कहा जाता है। इसका अर्थ है कि स्काईलाइट्स खिड़कियों की तुलना में अधिक कंसिस्टेंट लाइटिंग घर में लेकर लाते हैं क्योंकि स्काईलाइट्स बाहर मौजूद किसी चीज की शैडो को घर में नहीं लाते हैं और इस तरह, सूर्य का प्रकाश सीधे घर में आता है।

English summary

Home Decor Ideas To Increase Brightness In The Home In Hindi

here we are talking about home decor ideas to increase brightness in the home. Have a look.
Story first published: Saturday, November 20, 2021, 15:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion