For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन गार्डनिंग का है शौक तो अपनाएं ये आइडियाज

|

ताजी हरी सब्जियों और फलों के लिए आजकल लोगों का झुकाव किचन गार्डनिंग की तरफ बढ़ रहा है। लोग घर पर ही अपनी मनपसंद सब्जियां और फलों को उगाकर अपनी सेहत बनाना पसंद कर रहे हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं है किचन गार्डनिंग आप अपने किचन में ही करें, इसके लिए आप बालकनी या छत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके घर में कोई ऐसी जगह है जहां आप अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं तो आपको जरूरत है तो बस थोड़ी क्रिएटिविटी दिखाने की। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने किचन गार्डन को कैसे बेहतर बना सकते हैं।

रंग बिरंगे सब्जियों और फलों से सजाएं अपना गार्डन

रंग बिरंगे सब्जियों और फलों से सजाएं अपना गार्डन

आपका किचन गार्डन सुंदर और आकर्षक दिखे इसके लिए आप रंग बिरंगे फलों और सब्जियां ग्रो करें जैसे गाजर, हरी धनिया, स्ट्रॉबेरी, बीटरूट आदि। इससे आप नेचर के करीब रहकर अपनी सेहत बना सकते हैं, साथ ही आपके गार्डन की भी सुंदरता बढ़ेगी।

हैंगिंग बास्केट और ग्रो बैग्स

हैंगिंग बास्केट और ग्रो बैग्स

किचन गार्डनिंग के लिए आप हैंगिंग बास्केट और ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी मदद से आप अपने किचन गार्डन को मेंटेन और ऑर्गेनाइज रख सकते हैं। छोटी जगहों पर पोट्स और कंटेनर्स में एक साथ कई पौधे लगा सकते हैं। इससे आपके पैसों की भी बचत होगी।

एंट्रेंस को बनाएं कुछ खास

एंट्रेंस को बनाएं कुछ खास

आपके गार्डन का मेन एंट्रेंस ही अंदर की सारी खूबसूरती को बता सकता है। जी हां आप चाहें तो एंट्रेंस को अपनी क्रिएटिविटी से थोड़ा अलग लुक दे सकते हैं।

कम जगह में उगाएं ढेरों सब्जियां और फल

कम जगह में उगाएं ढेरों सब्जियां और फल

किचन गार्डनिंग में अगर आप जगह को सही तरीके से इस्तेमाल में लाते हैं तो आप कम जगह में भी कई फल और सब्जियां ग्रो कर सकते हैं। अगर आपके पास छोटी सी जमीन है तो आप अलग अलग रो या कॉलम में सब्जियां और फल उगा सकते हैं। इससे गार्डन भी काफी अच्छा दिखेगा और पौधों की देखभाल भी आसान हो जाएगी।

किचन गार्डनिंग के कई फायदे हैं, इससे आपको ऑर्गेनिक फूड मिलेगा और आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। साथ ही इसमें खर्चा भी ज्यादा नहीं होता है। आप कम पैसे और कम मेहनत में बढ़िया बागवानी कर सकते हैं।

English summary

Best Ideas to maintain your kitchen garden in Hindi

How to maintain your kitchen ideas in Hindi: Find out how to maintain your kitchen garden in Hindi.
Desktop Bottom Promotion