For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गार्डनिंग करने के लिए नहीं है बजट, तो अपनाएं यह आसान टिप्स

|

गार्डनिंग करना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता। भले ही स्पेस कम हो या अधिक, लेकिन हम किसी ना किसी तरह प्लांट्स को अपने घर में जगह देते हैं। वहीं, कुछ लोग छत पर भी बागवानी करते हैं। आप चाहे किसी भी तरह से गार्डनिंग करें, लेकिन अमूमन यह देखने में आता है कि नए प्लांट्स का लगाने के लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ जाते हैं। जिसके कारण लोग थोड़ा गैप में ही प्लांट्स लाना और लगाना पसंद करते हैं।

हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसे ही होता हो। अगर आपका बजट कम है और आप फिर भी अपनी बगिया को सजाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको जीरो बजट गार्डनिंग के कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

बिना पैसे के बगीचे को सुंदर कैसे बनाएं

बिना पैसे के बगीचे को सुंदर कैसे बनाएं

बगीचे का हरा-भरा और खूबसूरत होना हर किसी के मन को भाता है। लेकिन इसके लिए आपको बाजार से महंगे कंटेनर या प्लांटर लाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप घर की पुरानी चीजों जैसे प्लास्टिक की बोतल, जूतों व टायर आदि को ही बतौर कंटेनर इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं, इन्हें अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप स्प्रे पेटिंग कर सकते हैं और कई डिफरेंट डिजाइन्स आदि बना सकते हैं ताकि आपका बगीचा पैसों के बिना भी खूबसूरत नजर आए।

मुफ्त में कैसे मिलेंगे पौधे

मुफ्त में कैसे मिलेंगे पौधे

जब आप प्लांटिंग कर रहे हैं तो कंटेनर के अलावा आपको प्लांट्स की जरूरत होगी। मार्केट में एक सामान्य सा पौधा की 80-100 रूपए से कम में नहीं मिलता। ऐसे में अगर आप सात-आठ पौधे लगवाते हैं तो आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन वास्तव में आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो आपको मुफ्त में ही पौधे मिल जाएंगे। अगर आपके गार्डन एरिया में पहले से ही पौधे हैं तो ऐसे में आप उसे दो-तीन पौधे आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप पहले पौधे की सारी पत्तियों को एक साथ पकड़कर धीरे से प्लांटर को उल्टा करें और फिर उसे गमले से निकाल लें। अब आप खुरची की मदद से प्लांट को काट लें। हालांकि, ध्यान रखें कि आप उसकी जड़ों को डिस्टर्ब ना करें। इस तरह आप एक पौधे से तीन पौधे तैयार कर सकते हैं। अब इन्हें अलग-अलग प्लांटर में मिट्टी और कंपोस्ट के मिश्रण में डालें।

पौधे की कटिंग कैसे करें

पौधे की कटिंग कैसे करें

मुफ्त में प्लांट्स तैयार करने का एक आसान तरीका यह भी है कि आप प्लांट से कटिंग तैयार करें और फिर उसे एक कंटेनर में लगाएं। प्लांट्स की कटिंग करना काफी आसान है। इसके लिए आप पहले प्लांट्स का एक स्टेम कटर की मदद से काट लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप कटिंग में मौजूद पत्तियों को हाथों से खींचकर ना तोड़ें, बल्कि कटर की मदद से ही काटें ताकि उसके साइड्स में जो नई पत्तियां आएंगी, उन्हें नुकसान ना हो। अब आप कटिंग के एंड्स पर रूट्स हार्मोन पाउडर को लगाकर उसे एक नए गमले में लगाएं। बस एक से डेढ़ महीने में आपका पौधा बढ़ना शुरू हो जाएगा।

English summary

How to Expand Your Garden In Zero Budget In Hindi

Here we are talking about how you can expand your garden in zero budget. Have a look.
Story first published: Saturday, November 13, 2021, 17:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion