For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छत पर बागवानी के लिए ऐसे तैयार करें मिट्टी और प्लास्टिक के गमले

|

कुछ लोगों को बागवानी का बहुत शौक होता है लेकिन उनके घर में जगह की कमी होने की वजह से वे बागवानी नहीं कर पाते। ऐसे में घर की छत पर बागवानी करके अपने शौक को पूरा किया जा सकता है।

अगर आप भी अपने घर की छत पर बागवानी करना चाहते हैं लेकिन आपके पास सही जानकारी नहीं है तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इस लेख में हम आपको छत पर बागवानी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे साथ ही यहां आपको कुछ बढ़िया टिप्स भी मिलेंगे। तो आइए देखते हैं।

ड्रेन लेयर और मॉइश्चर लेयर

ड्रेन लेयर और मॉइश्चर लेयर

गमले में पौधे लगाने से पहले हम उसमें मिट्टी भरते हैं, लेकिन छत पर पौधे लगाने के कुछ खास तरीके होते हैं। जी हां गमलों में मिट्टी भरने से पहले हमें ड्रेन लेयर बनाना होता है जो ईट या पत्थर से बनाई जाती है। इसके अलावा मॉइश्चर लेयर को बनाने के लिए हम सूखे पत्ते और नारियल के छिलके डाल सकते हैं।

मिट्टी का गमला और प्लास्टिक गमला

मिट्टी का गमला और प्लास्टिक गमला

जब छत पर बागवानी की बात आती है तो छोटी-छोटी टेक्निक्स को अपनाकर हम अच्छी बागवानी कर सकते हैं। पौधे लगाने के लिए हम मिट्टी और प्लास्टिक दोनों का ही गमला इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उन्हें किस तरह से भरना चाहिए इसकी जानकारी यहां हम आपको देने जाने जा रहे हैं।

अगर आपका गमला भारी है तो आप उसमें पौधा लगाने से पहले भारी मटेरियल डाल सकते हैं जैसे ईट और पत्थर। इसके अलावा आप इनमें सूखे पत्ते और नारियल के छिलके भी डाल सकते हैं। वहीं प्लास्टिक या सिरेमिक के गमलों में आप हल्का मटेरियल डाल सकते हैं। इसमें आप क्ले बाल्स से ड्रेन लेयर बना सकते हैं। साथ ही आप नारियल के छिलकों का इस्तेमाल मॉइश्चर लेयर के लिए कर सकते हैं। प्लास्टिक के गमलों को आप हमेशा एक प्लेट के ऊपर ही रखें।

एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना होगा कि प्लास्टिक के गमलों की मिट्टी में 30% से 40% तक कोकोपीट होना चाहिए। कोकोपीट मिट्टी को हल्का करता है।

ग्रो बैग्स

ग्रो बैग्स

छत पर बागवानी के लिए हम ग्रो बैग्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चूंकि ग्रो बैग्स बहुत ही हल्के होते हैं इसलिए इन्हें भरने के लिए हम हल्के मटेरियल का इस्तेमाल करना चाहिए। ग्रो बैग में ड्रेन लेयर के लिए हम प्यूमिक स्टोन डाल सकते हैं। ईटों के टुकड़ों से ग्रो बैग फट सकता है।

हैंगिंग बास्केट

हैंगिंग बास्केट

हैंगिंग बास्केट से घर को काफी अच्छा लुक मिलता। आप इसे अपनी बालकनी में भी टांग सकते हैं। आजकल लोग हैंगिंग बास्केट से अपने घर की छत और बालकनी को सजाना बहुत पसंद करते हैं।

अगर आपके पास प्लास्टिक का और गमले शेप वाला हैंगिंग बास्केट हैं तो उसे आप आसानी से हैंग कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास तार वाला हैंगिंग बास्केट हैं तो उसके लिए आप कॉयर की टोकरी यूज कर सकते हैं। ये बेहद हल्के होते हैं इसलिए इसकी मिट्टी में कम से कम 50% कोकोपिट होना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये लेख छत पर बागवानी करने में आपकी काफी मदद कर सकता है।

English summary

How to Prepare Pots for Gardening at Home in Hindi

here we are talking terrace gardening: Find out how to prepare pots for terrace gardening in hindi.
Story first published: Thursday, September 16, 2021, 16:04 [IST]
Desktop Bottom Promotion