For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कीड़ों से दूर अपने पौधों को ऐसे रखें हरा भरा

|

पेड़ पौधों को उचित देखभाल की जरूरत होती है। अगर इनकी सही देखभाल न हो तो यह सुखने और मुरझाने लगते हैं। इसके अलावा कीड़े लगने की वजह से इनकी जड़े खराब होने लगती है। वैसे बागवानी का शौक रखने वाले लोगों के पास इस तरह की समस्याओं से निपटने के ढेरों तरीके होते हैं। ऐसे ही कुछ आसान और बेहतर उपाय हम यहां इस लेख में आपको बताएंगे। अगर आपके पौधों में भी कीड़े लग रहे हैं तो उन्हें बचाने के लिए आप नीचे दिए हुए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। कम खर्च में ही आप अपने गार्डन को सुंदर और हरा भरा रख सकते हैं।

नीम के पानी का स्प्रे

नीम के पानी का स्प्रे

नीम की पत्तियों के अनगिनत फायदे होते हैं। यह कीटनाशक होते हैं। आप नीम के पत्ते अनाज और कपड़ों के बीच भी रख सकते हैं। अगर आपके पौधे में कीड़े लग गए हैं तो आप नीम की पत्तियों को उबाल कर उसका पानी हर हफ्ते पौधे की जड़ में डालें। आप चाहें तो उबले हुए नीम के पानी का पौधों पर स्प्रे भी कर सकते हैं।

दालचीनी से दूर रहेंगे कीड़े

दालचीनी से दूर रहेंगे कीड़े

दालचीनी केवल एक गरम मसाला नहीं है बल्कि यह अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज़ के लिए भी जाना जाता है। छोटे और नए पौधों को बचाने के लिए आप दालचीनी के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको कीड़े नज़र आ रहे हैं तो आप पौधों पर दालचीनी पाउडर छिड़क दें।

पानी में हिंग मिलाकर डालें

पानी में हिंग मिलाकर डालें

सिर्फ एक चुटकी हिंग आपके पौधों को कीड़ों से सुरक्षित रख सकता है। जी हां इसके लिए आपको केवल एक गिलास पानी में एक चुटकी हिंग डालकर करीब 2 से 3 घंटे तक छोड़ना होगा। इसके बाद आप पानी को छानकर उसका इस्तेमाल पौधों पर कर सकते हैं।

नमक भी है असरदार

नमक भी है असरदार

जिस तरह बिना नमक के खाने का स्वाद अधूरा रहता है, ठीक उसी तरह पौधों के लिए नमक बहुत ही फायदेमंद होता है। नमक को पानी में मिलाकर स्प्रे करने से पौधे हरे भरे रहेंगे। यह मैग्नीशियम को बढ़ाता है और पौधों को पोषक तत्वों को लेने में भी सहायता करता है।

बेकिंग सोडा से बनाएं फंगीसाइड

बेकिंग सोडा से बनाएं फंगीसाइड

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई तरह के पौधों पर किया जा सकता है और यह बेहद असरदार भी होता है। यह पौधों को फंगल बीमारियों और कीड़ों से दूर रखता है।

English summary

Ideas to protect plants from insects in Hindi

How to protect plants from insects in Hindi: Find out how to protect plants from insects in Hindi
Desktop Bottom Promotion