For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ नाखून को अट्रेक्टिव लुक नहीं देते हैं नेल पॉल‍िश, कई घरेलू काम में करते हैं मदद

|

हर लड़की अपनी नाखूनो को अट्रेक्टिव और सुंदर बनाने के ल‍िए नेल पॉल‍िश का इस्‍तेमाल करती हैं। ड्रेस की मैचिंग करनी हो या नेल्‍स को एलिगेंट लुक देना हो तो लड़कियां नेलपेंट्स के साथ बिल्‍कुल भी कॉम्‍प्रोमाइज नहीं करती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं नाखूनों को सुंदर बनाने के अलावा भी कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है? आइए आपको बताते हैं-

मच्‍छर काटने पर लगाएं

मच्‍छर काटने पर लगाएं

अगर मच्‍छर काट ले तो आप एक काम कर सकते हो क‍ि उस पर ट्रांसपैरेंट नेल पॉल‍िश लगाएं इससे खुजली पर तुरंत राहत मिलेगी।

नेल पेंट से सुरक्षित रहेगी जूलरी

नेल पेंट से सुरक्षित रहेगी जूलरी

जूलरी अगर काली पड़े जाए या उसे पहनने की वजह से स्किन पर एलर्जी हो जाए तो फिर स्किन के संपर्क में आने वाले जूलरी के हिस्से पर ट्रांसपैरंट नेल पॉलिश लगा दें। इससे जूलरी भी सेफ रहेगी और काली नहीं पड़ेगी। न ही उससे स्किन पर किसी तरह की एलर्जी होगी।

Most Read : कपड़ों से लेकर फोन में हुई सीलन को दूर करता है सिलिका जेल, इसके और भी हैं फायदेMost Read : कपड़ों से लेकर फोन में हुई सीलन को दूर करता है सिलिका जेल, इसके और भी हैं फायदे

नेल पॉलिश से बनाएं मैचिंग जूलरी

नेल पॉलिश से बनाएं मैचिंग जूलरी

ऑफिस या कहीं घूमने जा रही हैं और आपके पास ड्रेस से मैच करती हुई जूलरी नहीं है तो फिर ड्रेस से मैच कर नेल पॉलिश लें और जूलरी को ड्रेस के कलर के मुताबिक पेंट कर लें। बस आपकी मैचिंग जूलरी तैयार है।

​खराब हैंगर को करे ठीक

​खराब हैंगर को करे ठीक

अगर कपड़े टांगने वाले हैंगर खराब हो गए हैं और उनसे कपड़े खराब हो रहे हैं तो फिर उन्हें फेंकें नहीं बल्कि उन पर नेल पॉलिश लगाएं। इससे वे सुदंर भी लगेंगे और कपड़े भी खराब नहीं होंगे।

बटन को टूटनें से बचाएं

बटन को टूटनें से बचाएं

ऐसा भी होता है कि जब ड्रेस या शर्ट का बटन टूट जाता है। अगर यह कहीं बाहर किसी के सामने हो तो शर्मिंदा होना पड़ता है। बटन को बार-बार टूटने से बचाने के लिए बटन पर ट्रांसपैरंट नेल पॉलिश की एक परत लगा लें। इससे वे नहीं टूटेंगे। लेकिन कपड़े धोने के बाद यह पेंट छूट जाता है। इसलिए जब भी कपड़े पहनें तो उनके बटन पर नेल पेंट का एक कोट लगा लें।

Most Read :पेशाब और खून से गंदे हुए मैट्रेस को साफ करने के आसान तरीके, किचन में रखी ये चीजें आएंगी कामMost Read :पेशाब और खून से गंदे हुए मैट्रेस को साफ करने के आसान तरीके, किचन में रखी ये चीजें आएंगी काम

पेंच ढीले हों तो लगाएं नेल पॉलिश

पेंच ढीले हों तो लगाएं नेल पॉलिश

कई बार ऐसा होता है कि टूल बॉक्स के पेंच ढीले हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पेंच को कसने के बाद उन पर नेल पॉलिश का कोट लगा दें। इससे व न तो कभी ढीले होंगे और न ही गिरेंगे।

English summary

Nail Hacks You Need to Know About

Here Is Some Useful Nail Polish Hacks For Every Day.
Desktop Bottom Promotion