For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता है नमक, जानें इससे जुड़े ट्रिक्‍स

|

हमारे जीवन में नमक रोज इस्‍तेमाल होने वाली चीजों में से एक है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि नमक का इस्‍तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि कई और चीजों के लिए भी किया जाता है। तो आइए जानें नमक का हम अपनी और किन-किन समस्‍याओं के समाधान के लिए इस्‍तेमाल कर सकते है।

GENIUS Life Hacks Using Table Salt

फलों को लंबे समय तक ताजा रखता है

क्‍या आपको पता है कि नमक फलों को सड़ने से बचा सकता है। जी हां, नमक फलों को सड़ने से बचाता है। फलों को छिलकर रखने पर से काले पड़ने लगते हैं, ऐसे में इन फलों के ऊपर अगर थोड़ा सा नमक छिड़ककर रखा जाए तो फल जल्‍दी खराब नहीं होंगे और काले भी नहीं पड़ेंगे।

हाथों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए

हाथों से आ रही बदबू से परेशान है और हाथों से प्याज और लहसुन की गंध नहीं जा रहा तो आप नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सिरका और नमक को मिला लें और इस मिश्रण को अपने हाथों पर रब करें। इससे हाथ की बदबू चली जाएगी।

कपड़ों से दाग हटाने के लिए:

अगर आपके कपड़े में दाग लग गया है तो आप नमक से आसानी से दाग हटा सकती हैं। इसके लिए अपनी ड्रेस को एक घंटे के लिए नमक के पानी में भिगोकर रखें। इसके अलावा, यह कपड़ों के फीके के रंग को भी फिर से ब्राइट करता है।

सिंक को साफ करने के लिए

अगर सिंक से जिद्दी दाग निकल नहीं रहे हैं तो ऐसे में इसे साफ करने के लिए थोड़े गर्म पानी में नमक मिलाएं और इस पानी को सिंक में डालें। इससे सिंक पर लगे तेल आदि के दाग साफ हो जाएंगे।

English summary

GENIUS Life Hacks Using Table Salt

What are your favorite uses for salt? If I missed any, please leave me comments below! Don’t forget to please SHARE this post with your friends! Thank you.
Story first published: Saturday, September 5, 2020, 16:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion