For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर में मकड़ियों ने बना द‍िया है अड्डा, तो इस तरह हमेशा के लिए हटाएं

|

दीवाली आने में कम समय ही रह गया है। लोग अभी से अपने घरों की सफाई में जुट गए है। घर की सफाई के दौरान एक-एक कोने की सफाई करना बहुत मुश्किल हो जाता है। घर की सफाई करते समय सबसे अधिक परेशानी होती है दीवारों और घर के कोने में लगे मकड़ी के जालों को साफ करने में। कई बार तो इन्हें साफ करने से भी डर लगता है। इन्‍हें बहुत आराम से साफ करने की जरुरत होती है। अगर आप भी इन मकड़ियों के जाले से परेशान हो गई हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाए बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप उन्हें आसानी से साफ कर सकती हैं। इसी तरह आप बेकिंग सोडा का भी छिडकाव कर के मकड़ियों के साथ अन्य कीड़े-मकोड़े को भी घर से भगा सकती हैं।

तम्बाकू

तम्बाकू

जी हां, मकड़ियां तम्बाकू के गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है। तम्बाकू के गंध मकड़ियों को बहुत तीखी लगती है। अगर घर के कोनों में मकड़ियों ने अपना घर बना लिया है तो आप वहां तम्बाकू के छोटे-छोटे टुकड़े रख के छोड़ दीजिये। आप चाहें तो तम्बाकू को पानी में भिगो कर उसके पानी का भी छिड़काव कर सकती हैं। इससे भी मकड़ियां भाग जाती है।

दालचीनी पाउडर

दालचीनी पाउडर

दालचीनी पाउडर के छिडकाव से भी मकड़ियों को ख़त्म किया जा सकता है। दालचीनी की तेज खुशबू से मकड़ियां जल्दी ही घरों से भाग जाती है। इसी तरह आप लहसुन से भी मकड़ियों को भगा सकती हैं। पानी में दो से तीन लहसुन डालकर उस पानी के छिड़काव से आप उसे आसानी से भगा सकती हैं।

पिपरमिंट तेल

पिपरमिंट तेल

इस तेल की गंध से भी मकड़ियां जल्दी ही भाग जाती है। इसके लिए आप एक बर्तन में एक कप पानी के साथ पिपरमिंट तेल और बर्तन धोने वाले लिक्विड को साथ में मिला लीजिए। मिलाने के बाद जहां-जहां मकड़ियों ने अपना घर बना रखा है वहां-वहां स्प्रे वाली बोतल स्प्रे कर दीजिये।

सफ़ेद सिरके का छ‍िड़काव

सफ़ेद सिरके का छ‍िड़काव

आप सफ़ेद सिरके का इस्तेमाल कर के भी मकड़ियों को भगा सकती हैं। सफ़ेद सिरके को पानी से मिलाकर घर के कोने और दीवारों पर छिड़काव करने से वो भाग जाती है। इसी तरह आप बेकिंग सोडा का भी छिडकाव कर के मकड़ियों के साथ अन्य कीड़े-मकोड़े को भी घर से भगा सकती हैं।

English summary

How to Get Rid Of Spiders and Spider Webs From Home

Learning how to prevent spider webs and spiders can make your life at home much easier.
Story first published: Saturday, November 7, 2020, 17:59 [IST]
Desktop Bottom Promotion