For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हाथों में फीका पड़ गया मेहंदी का रंग, जाने कैसे घंटों में छुड़ाएं

|

हमारे देश में बिना मेहंदी के तीज त्‍योहार की रंगत नहीं आती है। मेहंदी के रंग को हर त्‍योहार और शादी के मौके पर शगुन के तौर पर देखा जाता है। त्‍योहार हो या फिर कोई भी रस्‍म, भारतीय समाज में हाथ-पैरों पर मेहंदी जरूरी लगाई जाती है। मेहंदी लगाने के कुछ दिनों तक तो हाथ व पैर बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन जब मेहंदी का रंग धीरे-धीरे निकलने लगता है, उस समय वह अजीब-सी दिखने लगती है।

कई बार ऐसा भी होता है कि हाथों से पुरानी मेहंदी का रंग गया नहीं होता है और दूसरी बार मेहंदी लगाने को मौका आ जाता है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं महंदी को निकालने के कुछ घरेलू उपाय -

 नींबू लगाएं

नींबू लगाएं

अजीब-सी दिख रही मेहंदी को निकालने के लिए आप नींबू के दो टुकड़े करके उसे अपने हाथों-पैरों पर कुछ समय के लिए धीरे-धीरे मसाज करें। नींबू में ब्लीचिंग तत्व पाए जाते हैं, जिससे मेहंदी का रंग जल्दी हटने में मदद मिलती है।

Most Read : हरियाली तीज पर हाथों पर रचाएं मेहंदी, इन घरेलू नुस्‍खों से होगी मेंहदी रंग डार्क Most Read : हरियाली तीज पर हाथों पर रचाएं मेहंदी, इन घरेलू नुस्‍खों से होगी मेंहदी रंग डार्क

टूथपेस्‍ट

टूथपेस्‍ट

जहां मेहंदी लगी है उस हिस्से पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर धीरे-धीरे रगड़ें, फिर हल्के गीले कपड़े से हाथ व पैर को साफ कर लें। इसे दिन में 2 बार दोहराएं।

 नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू और बेकिंग सोडा

नींबू की ही तरह बेकिंग सोडा भी एक ब्लीचिंग एजेंट है। आप बेकिंग सोडा और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे हाथों और पैरों पर पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। हालांकि इसके बाद आपके हाथ व पैर थोड़े ड्राय हो जाएंगे इसलिए इसे आजमाने के बाद आप हाथ-पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

एंटीबैक्टीरियल साबुन

एंटीबैक्टीरियल साबुन

ऐंटीबैक्टीरियल साबुन से बार-बार हाथ और पैर धोने से भी मेहंदी का रंग जल्दी फींका होता है।

Most Read : संगीत फंक्शन के लिये हाथों को सजाइये इन 7 मेहंदी डिज़ाइन सेMost Read : संगीत फंक्शन के लिये हाथों को सजाइये इन 7 मेहंदी डिज़ाइन से

हेयर कंडीशनर

हेयर कंडीशनर

बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ ही कंडीशनर हाथों से छूटती मेहंदी को हटाने में भी काफी मदद करता है।

English summary

Easy & Smart Ways to Get Rid Of Fading Mehendi

worry no more because we have got some easy-peasy ways that can help you remove that fading mehendi in no time.
Desktop Bottom Promotion