For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन ट्रिक्‍स से सिर्फ 5 मिनट में फटाफट आलू को उबालें, न फटेंगे और न कच्‍चें रहेंगे

|

आलू के पराठे बनाने हों और आलू उबालने के लिए ज्यादा समय न हो। ऐसे में आपको आलू उबालने के लिए कूकर की चार सीटियों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा अगर आप इस आसान उपाय क अपनाएंगे। आलू उबालने के लिए कूकर में पानी के साथ आधा चम्मच नमक मिलाएं और एक सीटी में ही इसे गैस से उतार लें। यकीन मानिए, आपको आलू उबालने के लिए अधिक समय और गैस नहीं खराब करनी होगी। ऐसे और भी झटपट उपाय हैं जिनसे आपको आलू के पराठे या दूसरी चीजें बनाने से आधे घंटे तक आलू उबालने नहीं पड़ेंगे। इन छोटे-छोटे टिप्‍स से आप 2-3 मिनट के अंदर ही आलू उबाल सकती है।

नींबू के साथ 2 मिनट में उबालें आलू

नींबू के साथ 2 मिनट में उबालें आलू

आलू को उबालने से पहले अच्‍छे से धोएं, उन्‍हें कूकर में डाल दें। इसमें नमक, पानी और नींबू काटकर डाल दें। कूकर का ढक्‍कन बंद करके तेज आंच पर रखें। आप देखेंगे क‍ि 2-3 मिनट के भीतर ही कूकर की सीटी लग गई हैं। एक सीटी लगने के बाद आंच बंद कर दें। ढ़क्‍कन खेालकर देखें आलू एक दम उबले हुए पाएंगे। कूकर का प्रेशर इसल‍िए भी जल्‍दी खत्‍म हो जाएगा क्‍योंकि हमनें पानी की मात्रा रखी थी। साथ ही नींबू डालने से आलू फटते नहीं हैं और कूकर में कालापन नहीं जमता है। कई लोग आलू उबालने के ल‍िए बेकिंग सोडा भी डाल देते हैं।

Most Read : वॉशिंग मशीन में गलती से भी न धोएं सामान, वरना खराब हो सकती है वॉशिंग मशीनMost Read : वॉशिंग मशीन में गलती से भी न धोएं सामान, वरना खराब हो सकती है वॉशिंग मशीन

 माइक्रोवेव में ऐसे उबाले

माइक्रोवेव में ऐसे उबाले

आलू को धोएं और उन्हें माइक्रोवेव-सुरक्षित कंटेनर में रखें. बर्तन में तली के नीचे तक कुछ पानी डालें। मात्रा के आधार पर कंटेनर के ढक्कन या प्लास्टिक रैप और माइक्रोवेव के साथ 2-3 मिनट के लिए कवर करें। आपको उबले हुए आलू मिलेंगे, जैसे आपको स्टोव पर खाना पकाने के लिए मिलता है, केवल कम समय में।

छोटे छोटे छेद कर दें आलू को

छोटे छोटे छेद कर दें आलू को

जिस भी तरीके से आप अपने आलू को उबालना चाहते हैं. अगर आप इन्हें उबालने से पहले कांटे से इन पर छोटे छोटे छेद कर देंगे तो वे जल्दी उबलेंगे।

Most Read :पैरो की बदबू से लेकर तेल के दाग तक हटाता है बेबी पाउडरMost Read :पैरो की बदबू से लेकर तेल के दाग तक हटाता है बेबी पाउडर

स्‍टोव में ऐसे उबालें

स्‍टोव में ऐसे उबालें

अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है, या आप इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो यहां आलू को तेजी से उबालने की एक ट्रिक है। एक बर्तन में आलू रखें और एक अलग बर्तन में पानी उबालें। पानी में उबाल आने के बाद, इसे आलू पर डालें और बर्तन को आलू और पानी के साथ स्टोव पर रख दें। पहले से गर्म पानी में भिगोए गए आलू तेजी से उबालेंगे। यह पूरे आलू या छिलके और घिसे हुए आलू के लिए किया जा सकता है।

English summary

How to Boil Potatoes Faster and Perfectly

Find instructions below on a few of the most popular ways to cook a potato.
Desktop Bottom Promotion