For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन टिप्स को फॉलो कर अपने लेदर के सामान को करें क्लीन

|
Clean leather bags

लेदर का फैशन काभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। क्योकिन ये लंबे समय का टिकाई और अच्छे मटेरियल से बना होता है लड़का हो या लड़की सभी के पास लेदर का कोई ना कोई सामान जरूर होता है। इसी वजह से सभी के वार्डरोब में लेदर की जैकेट, बेल्‍ट, बैग्‍स और जूते जरूर शामिल होते हैं। ये चीज जितने अच्‍छी लगती हैं, उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर इन चीजों का रखरखाव सही तरह से ना किया जाए तो ये बहुत जल्‍दी खराब होने लगता हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपके आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर में अपने लेदर के सामना की अच्छे से देखभाल कर पाएंगे।


लेदर को धोने से बचे

लेदर का सामान देखने में काफी डेलीकेट होता है। जिसके कारण इसे धोने से बचना चाहिए। अगर इस पर किसी तरह का दाग-धब्बा लग गया हो, तो इसे हल्के गिले कपड़े से धोएं।

जैकेट को ना करें फोल्‍ड

अपनी लेदर जैकेट अग आप अलमारी रखने जा रहे है तो इसे हैंगर में हैंग करें। इससे इसमें कभी रिंकल्‍स नहीं आएंगे। इतना ही नहीं आपकी जैकेट जल्दी फटेगी भी नहीं। लेकिन कई लोग इसे फोल्ड करके रख देते हैं। और रिकल्स पड़ने पर इसे प्रेस करने लगते हैं। लेकिन लेदर की जैकेट को प्रेस करने से बचना चाहिए।


लेदर को धूप से रखें दूर

लेदर की सभी चीज जैसे बैग, वॉलेट या फिर फर्नीचर को हमेशा धूप से बचा कर रखना चाहिए। सीधे धूप के संपर्क में आने से लेदर का रंग बहुत जल्‍दी फेड होने लगता है। इतना ही नहीं ये लंबे समय तक चल भी नहीं पाता है।

डस्‍ट बैग का करें यूज

लेदर को अगर आप सूखे कपड़े से साफ नहीं करना चाहते है तो इसे क्लीन करने के लिए आप डस्‍ट बैग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसकी मदद से जैकेट या पर्स पर जमी धूल और मिट्टी बहुत आसानी से साफ हो जाती है। और आपका लेदर का सामान लंबे समय तक चल पाता है।

बैग और जूते को इस तरह करें साफ

लेदर के बैग या जुतों को क्लीन करने के लिए हार्ड ब्रिसल वाले ब्रश का यूज करें। लेदर पर जमी धूल साफ करने के लिए सूखा कपड़ा लें और उसके ऊपर जमी धूल को हटा दें। अब आप एक स्‍प्रे बोतल में पानी और डिटर्जेंट को मिलाकर दाग पर छिड़के और हल्‍के हाथ से कपड़े से साफ कर दें। आपको लेदर का आइटम चमकने लगेगा।

English summary

How to clean ladder bag at home in hindi

If you want to make your leather goods last longer, then follow these tips to clean them.
Story first published: Wednesday, November 30, 2022, 15:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion