For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, ये रहें टिप्स

|

नए साल का स्वागत करने के लिए लोग दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर न्यू ईयर पार्टी करते हैं। जो लोग परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं कर पाते हैं वह मैसेज के द्वारा नए साल की बधाई देते हैं। आजकल भी न्यू ईयर की बधाई देने के लिए कॉलेज और स्कूल स्टूडेंट न्यू ईयर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। नए साल पर लोग ग्रीटिंग कार्ड देकर नए साल की बधाई देते हैं। न्यू ईयर विश करने के लिए आप घर पर न्यू ईयर कार्ड बना सकते हैं। वैसे तो मार्केट में न्यू ईयर कार्ड आसानी से मिल जाता है लेकिन हाथ से बनाया हुआ न्यू कार्ड बेहद खूबसूरत लगता है। चलिए जानते हैं न्यू ईयर काड बनाने का स्टेप बाय स्टेप गाइड।

greeting cards

ग्रीटिंग कार्ड बनाने का तरीका
कार्ड बनाने के लिए जरुरी सामान- कलर पेपर, ग्लू, कलर, कैंची
स्टेप 1- न्यू ईयर कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले दो डिफरेंट कलर के पेपर लें।
स्टेप 2- कलर पेपर शीट को बीच से फोल्ड कर लें, फोल्ड करने के बाद इसे बराबर से काट लें।
स्टेप 3- अब कार्ड के ऊपरी हिस्से को अपने अनुसार सजा लें।
स्टेप 4- कार्ड को सजाने के लिए आप पेटिंग बना सकते हैं।
स्टेप 5- कार्ड के ऊपर हैप्पी न्यू ईयर लिख दें।
स्टेप 6- कार्ड के अंदर आप फोटो लगाएं। आप जिसके लिए कार्ड बना रहे हैं उनकी फोटो चिपका कर मैसेज लिखें।

New Year 2022: कोरोना काल में इस तरह करें न्यू ईयर पार्टी, जानें घर पर कैसे मनाएं नया सालNew Year 2022: कोरोना काल में इस तरह करें न्यू ईयर पार्टी, जानें घर पर कैसे मनाएं नया साल

English summary

How To Make Handmade Greeting Cards For New Year In Hindi

How To Make Handmade Greeting Cards For New Year In Hindi. Read On.
Story first published: Tuesday, December 28, 2021, 18:43 [IST]
Desktop Bottom Promotion