For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ऊनी कपड़ों की साफ-सफाई

|

Woolen Garments
सर्दियों के मौसम में गरम कपड़ों का इस्‍तमाल बढ़ जाता है इ‍सलिए इनकी साफ-सफाई और रख-रखाव का बहुत अच्‍छे से ख्‍याल रखना पड़ता है। महंगी शॉल और स्‍वेटर को धोने में थोड़ी सावधानी रखनी पड़ती है वरना वह अपनी चमक खो देते हैं। कई लोग गरम कपड़े को भी उसी तरह धोते हैं जैसे वह दूसरे कपड़ों को धोते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए इसलिए हम आपको जानकारी देगें कि इन्‍हें कैसे धोते हैं।

टिप्‍स-

1.वैसे तो स्‍वैटर या शॉल से दाग हटाना कोई बड़ा काम नहीं है। पर अगर इंक या अन्‍य दाग लग जाए तो उसे तुरंत पानी से पोंछ लेना ही ठीक रहेगा।

2.ज्‍यादातर शॉल, स्‍टोल और स्‍वैटरों में बाबिन यानी की रोएं पड़ जाते हैं जो ऊनी कपड़ों को पुराना दिखाते हैं। इसके पीछे का कारण है कि उनमें धूल फंस जाती है जो कई धुलाई के बाद भी नहीं जाती। इसको हटाने के‍ लिए सॉल्‍ट पेपर का इस्‍तमाल करें।

3.जब भी आप ऊनी कपडों को धोने जा रहीं हों तो उन्‍हें गरम पानी में न भिगो कर हाथों से या मशीन से तुरंत धो लें। कपडों पर ब्रश न चलाएं।

4.कपड़ों को सुखाने से पहले उन्‍हें फैबरिक कंडीशनर में 15 मिनट तक डाल कर रख दें। जिससे उसमें सुगंधित खुशबू आए और वह नए जैसे लगें। इनको फैलाते समय हैंगर में ही फैलाएं वरना जिससे वह अपना शेप न खोएं।

5.जब भी ऊनी कपड़ो को रखना हो तो उन्‍हें पेपर बैग में रखें और उसमें नेप्‍थलीन की गोलियां डाल दें जिससे कपड़ों में कीड़े आदि न लगें।

6.अगर आपको स्‍वैटर के रंग की चिंता सता रही है तो उसे सेंधा नमक के पानी में डुबो कर रखें। और ध्‍यान रहे कि इस पर कभी भी ब्‍लीच या अमोनिया का इंस्‍तमाल न करें।

English summary

Cleaning Woolen Garments | Winter Season | ऊनी कपड़े | सर्दी

Cleaning and maintaining woolen garments during winter is not easy as it takes weeks to dry and end up stinking due to dampness. Today, we will discuss a few tips to help you take a good care for your woolen garments and maintain as new as it was bought. Take a look.
Story first published: Wednesday, February 8, 2012, 11:13 [IST]
Desktop Bottom Promotion