For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कपड़ो से दाग हटाने का आसान तरीका

|

Food Stains
ज्‍यादातर लोग भोजन करते वक्‍त उसमें इतना खो जाते हैं कि अपने कपड़ों तक को गंदा कर देते हैं। माकेर्ट में मिल रहे सर्फ और साबुन रोज़ दावा करते हैं कि वह कडे़ से कड़ा दाग हटा सकते हैं। पर कपड़े से तेल और मसालों के पीले दाग यूं ही आसानी से नहीं जाते। चलिए बात करते हैं कपड़ों से जिद्दी दाग को हटाने की।

दाग हटाने के तरीके-

1. दाग से छुटकारा पाने के लिए उसे बिना देरी किए हुए तुरंत ही धो लें। अगर दाग सूख गया तो वह और गहरा हो जाएगा इसलिए उसे किसी गीली नैपकिन से पोंछ लें।

2. जैसे ही दाग लगे उस पर तुरंत ही साबुन का घोल लगाना चाहिए और 3-5 मिनट के बाद धो लेना चाहिए। गीले दाग को साफ करने में आसानी होती है।

3. अगर साबुन-सर्फ से दाग नहीं जा रहें हैं तो कपड़े को गरम पानी में भिगों दें और उसमें 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा डाल दें। कपड़े को 15-20 मिनटों तक भिगोनें के बाद धो लें।

4. अगर आप खाने के दाग को बहुत देर के बाद देख रहीं हैं और वह सूख चुका है तो बिना देरी किए हुए उसे गरम पानी में डालकर उसमें सर्फ मिला दें। पर ध्‍यान रहे की आप कपड़ों पर दिए गए निर्देशों को जरुर पढ़ लें।

5. गरम पानी और सर्फ से धोने के बाद अगर फिर भी दाग रह जाते हैं तो उसे पानी से निकाल कर उस पर थोडा सा ब्‍लीचिंग पाउडर तब तक रगड़े जब तक वह दाग छूट न जाए।

6. आप चाहें तो तेल के गहरे दाग को छुडाने के लिए उसपर नींबू को रगड़ सकती हैं। इसके अलावा गरम पानी में नमक भी मिला सकती हैं पर नमक से कपड़े फेड हो जाते हैं इसलिए पहले थोडा सा नमक कपड़े के कोनों में लगा कर देख लें और फिर इसको इस्‍तमाल करें।

English summary

Remove Food Stains | खाने का दाग

Food stains on clothes can be strong in colour and difficult to remove. Removing food and oil stains from clothes can be really difficult. Therefore, here are simple methods to get rid of food stains from clothes.
Desktop Bottom Promotion