For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गहनों को घर पर कैसे साफ करें

By Super
|

अपने गहनों को पेशेवरों से साफ कराने जैसा कुछ नहीं होता......वे वैसे ही चमकती हैं जैसी कि नई हों। लेकिन व्यस्त रहने के कारण जौहरी के यहाँ रुक कर गहनों की सफाई कराना मुश्किल काम होता है।

अब आप घर पर एन्टा ऐसिड, एल्यूमिनियम फॉइल और सिरके जैसे सामान्य घरेलू वस्तुओं द्वारा के द्वारा आप गहनों को घर पर साफ कर सकते हैं। आगे पढ़े और जाने कि यह कितना आसान है। आपको फिर से जौहरी के पास जाने की विशेष यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

(ध्यान रहे कि रसायन या अन्य कठोर और अपघर्षण वाले सफाई के उत्पादों से दूधिया और मोती जैसे कोमल पत्थरों को नहीं साफ करना चाहिये।

 अमोनिया

अमोनिया

हीरे के गहनों को 1 कप गुनगुने पानी और चौथाई कप अमोनिया के घोल में डुबो कर 15 मिनट तक रखें, इसके बाद मुलायम रेशे वाले ब्रश से बची हुई कालिख को हटायें, खासतौर से बनावट की दरारों में और हीरे के नीचे।

ऐन्टा ऐसिड

ऐन्टा ऐसिड

गुनगुने पानी के गिलास में दो ऐन्टा ऐसिड की टैबलेट डालकर उनमें सजावटी वस्तुयें डालें। दो मिनट तक बुलबुले वाले घोल में छोड़ने के बाद निकाल कर धुलें।

एल्यूमिनियम फॉइल

एल्यूमिनियम फॉइल

जिस प्रकार आप चाँदी के बर्तनों के साफ रखती हैं उसी प्रकार एल्यूमिनियम फॉइल के द्वारा काले पड़े चाँदी के गहनों की सफाई कर सकती हैं। एक ट्रे में मरोड़ कर रखे एल्यूमिनियम फॉइल के टुकड़े पर अपने गहने रखें। गहने के ऊपर एक परत बेकिंग सोडा की छिड़कें और फिर उस पर उबलता पानी डालें। कालिख गहनों से एल्यूमिनियम फॉइल पर चली जायेगी। आपको गहने को पलटना पड़ेगा या लगातार हिलाते रहना होगा जिससे कि उसके सबी बाग एल्यूमिनियम फॉइल के सम्पर्क में आ जायें। इसके बाद गहने को हटाकर पानी से धुलें।

साबुन और पानी

साबुन और पानी

अपने मोतियों की माला को साफ करने के लिये जल्दी से 2 कप गुनगुने पानी में डुबो कर सौम्य डिटर्जेन्ट (जैसे वूलाइट) में डुबोयें। फिर हर मोती को मुलायम, सूखे सूती कपड़े से पोछें और सूखने के लिये सपाट पड़ा रहने दें। ( वास्तव में मोती लगतार पहनने से चमकते रहते हैं तो इन्हे अन्य गहनों के साथ पहनें।) टर्क्वाइस को साफ करने के लिये साबुन की भी आवश्यकता नहीं होती। केवल मुलायम रेशे वाले टूथब्रश को गुनगुने पानी में डालकर इस पत्थर पर रगड़ें। साफ कपड़े से पोछें और फिर रखने से पूर्व कई घण्टों तक हवा में सूखने दें।

सिरका

सिरका

छोटे से कपड़े को सेब के सिरके में डुबो कर सिल्‍वर या प्‍लेटिनियम की ज्‍वेलरी रगड़ कर साफ कर सकती हैं।

English summary

How to clean jewellery at home

Now you can clean your jewelry at home with basic household items like antacid, aluminum foil and vinegar. Read on to find out how easy it is. You'll never need to make a special trip to the jeweler again.
Desktop Bottom Promotion