For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किचन के सामान से साफ करें जले हुए बरतन

|

अगर आप खाना बनाते वक्‍त गैस के पास से ज़रा सा भी हिलती हैं, तो बरतनों का जलना आम बात हो जाती है। इसके अलावा अगर आपको ठीक तरह से खाना बनाना नहीं आता है तो भी हमारे चमकते हुए बर्तन जल जाते हैं। जब बरतन जलते हैं, तो उसके तल पर जला हुआ खाना चिपक जाता है जो कि जल्‍दी नहीं साफ होता।

कई लोग तो इसलिये खाना नहीं बनाते क्‍योंकि उन्‍हें बर्तन साफ करने का मन नहीं करता। मगर दोस्‍तों घबराने की जरुरत नहीं है। जले हुए बरतनों से दुश्‍मनी ठीक नहीं है। हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप अपने जले हुए बरतन को आसानी से साफ कर सकेगीं। ऐसे दूर करें बर्तन से अंडे की बदबू

आपके घर के किचन में तमाम ऐसी चीज़े हैं, जिनका प्रयोग कर के आप अपने जले हुए बरतन से जिद्दी दाग को आराम से साफ कर सकती हैं। तो अगर अलगी बार बरतन जल जाएं तो इन उपयों का प्रयोग जरुर करें।

 बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बरतन में 15 मिनट के लिये बेकिंग सोडा भिगो कर रख दें। फिर सोडे को गोलाई में रगडे़। इससे आपका बरतन साफ हो जाएगा।

साफ्ट ड्रिंक

साफ्ट ड्रिंक

एल्यूमीनियम जैसे बरतन को साफ करने के लिये आपको साफ्ट ड्रिंक का सहारा लेना पडे़गा। थोड़ा सा कोला अपने जले हुए बरतन पर डालिये और हल्‍की आंच पर इसे गरम कीजिये। इसके बाद एक स्‍क्रबर से जले के निशान को साफ कर लीजिये।

नींबू का रस

नींबू का रस

नींबू को जले हुए बरतन में निचोड़ लीजिये। फिर कुछ देर के बाद उसे रगड़ कर साफ कीजिये। इससे निशान जल्‍दी साफ हो जाएगा।

नमक

नमक

नमक को बरतन पर डाल कर उसे स्‍क्रब से रगड़ कर साफ करें।

टमैटो सॉस

टमैटो सॉस

टमाटर में काफी हाई लेवल का एसिड होता है, जो कि जले के निशान को मुलायम बना कर उसे साफ कर देता है। रातभर टमैटो सास को बरतन पर डाल कर रखिये और सुबह बर्तन को रगड़ कर साफ कर लीजिये।

सिरका

सिरका

सिरके में एसिटिक एसिड होता है जो कि खाने को कमजोर बना देता है और बरतन से साफ कर देता है।

दही

दही

दही से दाग काफी समय बाद छूटता है। बर्तन से गंदे और कडे़ दाग को साफ करने के लिये दही का इस्‍तमाल अच्‍छा होता है।

गरम पानी

गरम पानी

जब बर्तन में खाना जल जाए, तो उसके अंदर तुरंत ही खौलता हुआ पानी डाल दें। फिर आधे घंटे के बाद आप पाएंगे कि जितना भी खाना निचले परत पर लगा हुआ था वह सब ऊपर तैरने लगेगा।

वेजिटेबल ऑइल

वेजिटेबल ऑइल

तेल से कड़ी और जमी हुई चीजे़ आसानी से मुलायम हो जाती है। इसलिये बर्तन पर तेल डालें और कुछ घंटे के बाद स्‍क्रबर से रगड़ें।

वाइन

वाइन

अगर आपके पास पुरानी वाइन है, तो उसे बर्तन पर डालें और देखें कि कैसे कड़ा और जिद्दी दाग आसानी से साफ हो जाता है।

English summary

10 Easy Ways To Clean A Burnt Vessel

The burnt food leaves behind a nasty stain which is really difficult to remove and one can spend days just scraping through the burnt part, trying to remove it. But, does it help to a large extent? Here are some of the best ways to clean a burnt vessel, take a look:
 
Story first published: Wednesday, April 30, 2014, 13:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion